18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्ववर्ती छात्र जुटे, पुरानी यादें ताजा की

रांची: संत जेवियर्स कॉलेज का कैंपस शनिवार की शाम पूर्ववर्ती विद्यार्थियों के ठहाकों और मौज-मस्ती से गुलजार रहा़ पूर्ववर्ती विद्यार्थियों के संगठन एरोक्स द्वारा आयोजित मिलन समारोह में देश-विदेश से कई पूर्ववर्ती विद्यार्थी जुटे़ एक-दूसरे का हाल-चाल जाना और पुराने दिनों की यादों में खो गये़ कैंपफायर, शानदार आतिशबाजी, डीजे, हाउजी, बच्चे व महिलाओं के […]

रांची: संत जेवियर्स कॉलेज का कैंपस शनिवार की शाम पूर्ववर्ती विद्यार्थियों के ठहाकों और मौज-मस्ती से गुलजार रहा़ पूर्ववर्ती विद्यार्थियों के संगठन एरोक्स द्वारा आयोजित मिलन समारोह में देश-विदेश से कई पूर्ववर्ती विद्यार्थी जुटे़ एक-दूसरे का हाल-चाल जाना और पुराने दिनों की यादों में खो गये़ कैंपफायर, शानदार आतिशबाजी, डीजे, हाउजी, बच्चे व महिलाओं के लिए मनोरंजक गेम्स और लजीज व्यंजनों ने इस शाम को खुशनुमा बनाया़ मौके पर मुख्य अतिथि रांची विवि के वीसी डॉ रमेश कुमार पांडेय ने कहा कि इस विभाजित दुनिया में एक-दूसरे का सम्मान करना जरूरी है़ दूसरे के विचार जरूर सुनें, चाहे उससे सहमति हो या नही़ं संवाद से ही नयी बातें सामने आती है़ं.

उन्होंने कहा कि एरोक्स सामाजिक कार्यों से अपना जुड़ाव बनाये रखे़ वाइस प्रिंसिपल फादर नाबोर लकड़ा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी बंधन मजबूत होता है़ एरोक्स हमेशा कॉलेज की मदद के लिए तत्पर रहा है़ अरुण जॉन प्रबाल ने भी विचार रखे़ मौके पर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य फादर विलियम सुरीन को एक मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी़ जब भी भारत आता हूं, स्टूडेंट्स से मिलता हूं.

बैंक ऑफ अमेरिका (शार्लेट, नॉर्थ कैरोलिना) में पदस्थापित वाइस प्रेसिडेंट अभिषेक सिन्हा (1994- 1999 बैच) ने बताया कि वह जब भी भारत आते हैं, कॉलेज आकर जूनियर्स से जरूर मिलते है़ं उन्हें सलाह देते है़ं उन्होंने बताया कि पिछले साल अमेरिका मेें 22 परिवारों के साथ स्पर्श नामक संस्था की शुरुआत की, जिससे अब 150 परिवार जुड़ चुके है़ं अमेरिका से आये आशुतोष झा, दुबई से आये एन श्रीनिवासन और लंदन से आये एके सिंह भी कार्यक्रम में शरीक थे.
पंजाबी हिंदू बिरादरी के महासचिव सुधीर उग्गल (1972-1976 बैच) ने बताया कि फादर प्रूस्ट का अनुशासन हमेशा याद रहता है़ फादर डिब्रावर से उनके अंतिम समय तक स्नेह बना रहा़ एरोक्स के शुरुअाती दौर से जुड़े है़ं कई पूर्ववर्ती छात्रों से जान-पहचान होती है़ बहुत अच्छा लगता है़.
भाजपा के वरिष्ठ नेता व सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम मित्तल (1976 बैच) ने कहा कि काॅलेज के जमाने की शरारतें, चुहलबाजियां आज भी याद है़ं फादर वेनट्रॉय, फादर सुरीन, फादर डिब्रावर आज भी दिलों में बसते है़ं इस आयोजन में सभी अपने व सोशल स्टेटस पीछे छोड़ कर आते हैं और दोस्तों की तरह मिलते है़ं.
एनआइएफटी के रजिस्ट्रार एसएस अख्तर (1980- 1984 बैच) ने कहा कि 1982 की वह घटना आज भी याद है, जब हड़ताल हुई थी़ कॉलेज के विद्यार्थी परीक्षा दे रहे थे, पर दूसरे कॉलेज के विद्यार्थी चाहते थे कि संत जेवियर्स के छात्र भी परीक्षा का बहिष्कार करे़ं लेकिन, प्राचार्य पथराव के बावजूद गेट पर डट गये और किसी को गेट से अंदर आने नहीं दिया़ पूरे रांची में सिर्फ इस कॉलेज में ही परीक्षा हुई थी़
आइएसएम रांची के प्रो इंचार्ज डॉ संदीप कुमार ने बताया कि यहां की लाइब्रेरी का डिसिप्लिन अद्वितीय है़ इसका उन्हें काफी लाभ मिला़ पूर्ववर्ती छात्राें ने एक वॉट्सएप ग्रुप बनाया है, जिससे पांच- छह सौ लोग जुड़े है़ं इससे एक-दूसरे की मदद के लिए हमेशा एक सशक्त समूह तैयार रहता है़.
एफजेसीसीआइ रेलवे समिति के चेयरमैन डॉ रवि भट्ट (1984- 1989 बैच) ने कहा कि वह जो कुछ हैं, इस कॉलेज की देन है़ आज सरकार पेट्रोलियम से जुड़े मसलों पर उनकी सलाह लेती है़ निर्मला कॉलेज में अर्थशास्त्र की एचओडी निर्मला डेजी एक्का (1978 में पासआउट) ने बताया कि कॉलेज के दिनों में मृदुला सिन्हा और राजेश पात्रो से अच्छी दाेस्ती थी, जो आज भी कायम है़.
कार्यक्रम में डिप्टी कमिश्नर कमर्शियल टैक्सेज मो गयासुद्दीन, परामर्शी वाणिज्य कर विभाग सुरेश सेराफिम, कोल इंडिया के रिटायर्ड डायरेक्टर जगदीश नारायण सिंह (1959-61), प्रो एके सिन्हा, प्रो मनोहर लाल, अरविंद मिश्रा, शाद अख्तर सहित कई पूर्ववर्ती विद्यार्थी सपरिवार शामिल हुए़
ये समां, समां है ये प्यार का….
इस दौरान रीना राेहिणी ने ‘ये समां, समां है ये प्यार का..’, ‘अजीब दास्तां है ये..’, ‘डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा..’, ‘छम छम छम.., चुरा लिया है तुमने जो दिल को..’, ‘बोलो तारा रा रा..’ और ‘इस्कुल के टेम पे आना गोरी डेम पे..’ जैसे गीतों से खूब धमाल मचाया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें