रांची : वर्ष 2010 में हुए राज्यसभा चुनाव में विधायकों की कथित खरीद फरोख्त के मामले में आज केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के दल ने रांची और जमशेदपुर में राजद के एक विधायक के परिसर समेत कुल पांच स्थानों पर छापेमारी की.
सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि एजेंसी के दल ने अनियमितता के आरोप में रांची में राष्ट्रीय जनता दल के विधायक सुभाष प्रसाद यादव, एक राज्यसभा सांसद के एग्जिक्यूटिव के अलावा पूर्व एग्जिक्यूटिव मजिस्ट्रेट श्रीराम कृष्ण कुमार के परिसरों पर भी छापेमारी की. सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा दो अन्य स्थानों पर आज तलाशी अभियान चलाया गया. यह तलाशी अभियान जांच की कड़ियों को जोड़ने के लिए किया जा रहा है. एजेंसी की जांच का काम जल्द ही पूरा होने वाला है.
झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर जनवरी से सीबीआई यहां 2010 में हुए राज्यसभा चुनावों में धन के बदले वोट मामले में कथित खरीद फरोख्त की जांच कर रहा है, जिसमें कुल दो दर्जन विधायक जांच के घेरे में हैं. इस मामले की जांच राज्य निगरानी विभाग संभाल रहा है, जिसने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के छह विधायकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. झारखंड में 2010 के राज्यसभा चुनाव के बाद टीवी चैनल द्वारा दिखाई गयी सीडी में कुछ विधायकों की आवाज का फुटेज था.