लोगों को सुधा उत्पादों के प्रति जागरूक करने के लिए सुधा रथ निकाला गया है. यह रथ रांची,
Advertisement
तीन दिन बाद बाजार में आयेगा सुधा का ”टी स्पेशल मिल्क”
रांची : एक जनवरी 2017 से सुधा का टी स्पेशल मिल्क बाजार में आ रहा है. रांची डेयरी के अधिकारियों ने कहा कि यह स्पेशल मिल्क काफी गाढ़ा है. यह आधा और एक लीटर के पैक में उपलब्ध होगा. आधा लीटर वाले पैक की कीमत 19 रुपये और एक लीटर पैक की कीमत 38 रुपये […]
रांची : एक जनवरी 2017 से सुधा का टी स्पेशल मिल्क बाजार में आ रहा है. रांची डेयरी के अधिकारियों ने कहा कि यह स्पेशल मिल्क काफी गाढ़ा है. यह आधा और एक लीटर के पैक में उपलब्ध होगा. आधा लीटर वाले पैक की कीमत 19 रुपये और एक लीटर पैक की कीमत 38 रुपये होगी.
लोगों को सुधा उत्पादों के प्रति जागरूक करने के लिए सुधा रथ निकाला गया है. यह रथ रांची,
रामगढ़, हजारीबाग, चतरा, हंटरगंज, गिरिडीह, गुमला, लोहरदगा, खूंटी, सिमडेगा, लातेहार, पलामू, गढ़वा
आदि जगहों पर घूमेगा. रथ के माध्यम से सुधा के उत्पादों के बारे में बताया जायेगा. सुधा का एलेक्स्टर मिल्क हेल्दी है. यह दूध 90 दिनों तक सुरक्षित रह सकता है. इसे फ्रीज में भी रखने की जरूरत नहीं है.
बढ़ा कमीशन : सुधा ने डिस्ट्रीब्यूटर के कमीशन में पांच पैसा और रिटेलर के कमीशन में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है. डिस्ट्रीब्यूटर को 20 पैसा की जगह अब 25 पैसा प्रति लीटर और रिटेलर को 1.20 रुपये की जगह 1.50 रुपये प्रति लीटर कमीशन मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement