Advertisement
60 प्रतिशत गिरा बरतन बाजार
रांची : नोटबंदी के डेढ़ माह बीतने के बाद भी बरतन बाजार में उम्मीद के अनुसार रौनक नहीं लौट पायी है. थोक व खुदरा विक्रेता अब भी परेशान हैं. बरतन बाजार के लिए प्रमुख बाजार चर्च रोड व अपर बाजार में खरीदारों की संख्या कम है. विक्रेताओं का कहना है कि नोटबंदी के शुरुआती दिनों […]
रांची : नोटबंदी के डेढ़ माह बीतने के बाद भी बरतन बाजार में उम्मीद के अनुसार रौनक नहीं लौट पायी है. थोक व खुदरा विक्रेता अब भी परेशान हैं. बरतन बाजार के लिए प्रमुख बाजार चर्च रोड व अपर बाजार में खरीदारों की संख्या कम है.
विक्रेताओं का कहना है कि नोटबंदी के शुरुआती दिनों की अपेक्षा कारोबार थोड़ा सुधरा है, लेकिन अब भी बिक्री उम्मीद के अनुसार नहीं हो रही है. छोटे दुकानों की स्थिति तो सबसे ज्यादा खराब है. उनके पास स्टाफ के वेतन के लिए भी मुश्किल से पैसा निकल रहा है.
40 प्रतिशत पहुंचा कारोबार
राजधानी के चर्च रोड व अपर बाजार में छोटी-बड़ी 235 से अधिक बरतन दुकानों है. सामान्य दिनों में रांची के बरतन बाजार में प्रतिदिन 23 लाख रुपये कारोबार होता है. चर्च रोड में हर दिन 15-18 लाख रुपये, जबकि अपर बाजार में हर दिन पांच से छह लाख रुपये का कारोबार होता है. नोटबंदी के शुरुआती दिनों में कारोबार गिर कर 20 प्रतिशत पर आ गया था. हालांकि, अब यह कारोबार 40 प्रतिशत पर पहुंचा है. कुल मिला कर 60 प्रतिशत कारोबार कम हो रहा है. फिलहाल रांची के बरतन बाजार में रोजाना बमुश्किल 9.20 लाख रुपये का कारोबार हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement