उल्लेखनीय है कि बूटी बस्ती में बीटेक की छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर शव को जला दिया गया था. मामले में छात्रा के पिता के बयान पर सदर थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज है. केस की जांच के लिए सीनियर पुलिस अफसरों के नेतृत्व में एसआइटी और अन्य टीम का गठन किया गया है. पुलिस ने अनुसंधान के दौरान विभिन्न लोगों से पूछताछ की. इसके अलावा विभिन्न बिंदुओं पर जांच की.
Advertisement
बीटेक छात्रा हत्याकांड: संदिग्ध युवक के डीएनए प्रोफाइल की पुलिस अधिकारी करायेंगे जांच
रांची: बूटी बस्ती में बीटेक की छात्रा के साथ दुष्कर्म व हत्या की घटना में सुराग मिलने के बाद पुलिस खुलासे के करीब पहुुंच गयी है. पुलिस ने संदिग्ध युवक का डीएनए प्रोफाइल जांच कराने का निर्णय लिया है. यह निर्णय सीनियर पुलिस अधिकारियों ने एसआइटी की टीम के साथ बैठक के बाद लिया. इसकी […]
रांची: बूटी बस्ती में बीटेक की छात्रा के साथ दुष्कर्म व हत्या की घटना में सुराग मिलने के बाद पुलिस खुलासे के करीब पहुुंच गयी है. पुलिस ने संदिग्ध युवक का डीएनए प्रोफाइल जांच कराने का निर्णय लिया है. यह निर्णय सीनियर पुलिस अधिकारियों ने एसआइटी की टीम के साथ बैठक के बाद लिया. इसकी पुष्टि एक सीनियर पुलिस ने की है. घटनास्थल से मिले डीएनए प्रोफाइल का मिलान संदिग्ध युवक के डीएनए प्रोफाइल से किया जायेगा. डीएनए प्रोफाइल मैच होने पर संदिग्ध युवक की संलिप्तता पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा. पुलिस अधिकारियों के अनुसार अभी किसी संदिग्ध की संलिप्तता पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. इसी वजह से किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.
उल्लेखनीय है कि बूटी बस्ती में बीटेक की छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर शव को जला दिया गया था. मामले में छात्रा के पिता के बयान पर सदर थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज है. केस की जांच के लिए सीनियर पुलिस अफसरों के नेतृत्व में एसआइटी और अन्य टीम का गठन किया गया है. पुलिस ने अनुसंधान के दौरान विभिन्न लोगों से पूछताछ की. इसके अलावा विभिन्न बिंदुओं पर जांच की.
जांच के दौरान एक युवक की संलिप्तता और उसकी गतिविधियों पर पुलिस को सबसे अधिक संदेह है. संदिग्ध युवक से पुलिस पूछताछ भी कर चुकी है, लेकिन उसने पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार नहीं की. उसने घटना में किसी की संलिप्तता के बारे में जानकारी होने या छात्रा को पूर्व से जानने की बात से इनकार किया था. हालांकि पुलिस को जांच के दौरान जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार संदिग्ध युवक पूर्व से छात्रा को जानता था. पुलिस अधिकारियों के अनुसार युवक की संलिप्तता पर जल्द अंतिम निर्णय लिया जा सकता है.
पांच लोगों को रखा गया है संदेह के घेरे में
पुलिस अधिकारियों के अनुसार घटना की जांच के दौरान पांच लोगों की भूमिका सबसे अधिक संदिग्ध नजर आयी है. इसलिए उन्हें संदेह के घेरे में रखा गया है. पुलिस संदिग्ध लोगों की संलिप्तता पर ठोस साक्ष्य एकत्रित करने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. सभी संदिग्ध पर पुलिस निगरानी रख रही है.
चार लोगों से हुई पूछताछ
एसआइटी की टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को चार लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की. जिनसे पूछताछ की गयी, उनमें बूटी के दो लोग, पीएचइडी के एक और आरटीसी इंस्टीट्यूट के एक छात्र शामिल हैं. पूछताछ में चारों ने पुलिस को कुछ बिंदुओं पर जानकारी दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement