गौरतलब है कि जेपीएससी की अोर से जारी उत्तर के आधार पर परीक्षार्थी तीन जनवरी तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे. इस बार जेपीएससी की परीक्षा के सामान्य ज्ञान के पेपर वन में भी झारखंड से संबंधित सवाल पूछे गये थे. जबकि पेपर टू में पूरी तरह से झारखंड पर आधारित ही सवाल पूछे गये थे. जिसमें झारखंड का भूगोल, इतिहास, समाज परंपरा, साहित्य, भाषा, कानून, राजनीति, सरकारी योजना, खेल, उद्योग समेत कई अन्य विषय शामिल थे.
Advertisement
जेपीएससी से जारी आंसर की में त्रुटियां
जमशेदपुर/रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग ने 18 दिसंबर को ली गयी जेपीएससी पीटी परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है. इसमें कई प्रश्नों के उत्तर पर परीक्षार्थियों ने आपत्ति जतायी है. उनका दावा है कि जो उत्तर जारी किये गये हैं, उनमें आधा दर्जन प्रश्नों के उत्तर गलत हैं. पीटी में एक और सवाल […]
जमशेदपुर/रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग ने 18 दिसंबर को ली गयी जेपीएससी पीटी परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है. इसमें कई प्रश्नों के उत्तर पर परीक्षार्थियों ने आपत्ति जतायी है. उनका दावा है कि जो उत्तर जारी किये गये हैं, उनमें आधा दर्जन प्रश्नों के उत्तर गलत हैं.
पीटी में एक और सवाल पूछा गया है कि अफगानिस्तान की पहली महिला गर्वनर कौन थी. इसका उत्तर मासूमा मुरल जारी किया गया है, जबकि सही उत्तर हबीबा सरोबी है. परीक्षा में हबीबा सरोबी का कोई अॉप्शन नहीं था. पेपर वन में एक सवाल था कि चालुक्यण राजा पुलकेसिन द्वितीय ने हर्षवर्द्धन को कब हराया था? इसका उत्तर 618 ई. बताया गया है, जबकि इतिहास के विश्वसनीय किताबों में से एक बीडी महाजन लिखित प्राचीन भारत के इतिहास में इस बात का उल्लेख किया गया है कि चालुक्यन राजा पुलकेशिन द्वितीय ने हर्षवर्द्धन को 634 र्इस्वी में हराया था. इसके अलावा भी तीन सवालों के गलत जवाब जारी किये जाने का आरोप परीक्षार्थियों ने लगाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement