21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायबिटीज, डिप्रेशन और एचआइवी की दवाएं सस्ती

रांची : डायबिटीज, डिप्रेशन एवं एचआइवी संक्रमण के मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. केंद्र सरकार के आदेश पर रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने करीब 50 दवाओं की कीमतें 5 से 45 फीसदी तक कम कर दी है. ड्रग प्राइस कंट्रोल ऑर्डर (डीपीसीओ-2013) की अधिसूचना को ध्यान में रखते हुए दवाओं की नयी कीमतें […]

रांची : डायबिटीज, डिप्रेशन एवं एचआइवी संक्रमण के मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. केंद्र सरकार के आदेश पर रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने करीब 50 दवाओं की कीमतें 5 से 45 फीसदी तक कम कर दी है.
ड्रग प्राइस कंट्रोल ऑर्डर (डीपीसीओ-2013) की अधिसूचना को ध्यान में रखते हुए दवाओं की नयी कीमतें नये सिरे से 23 दिसंबर 2016 को जारी की गयी हैं. इन दवाओं की कीमत में संशोधन नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग आथिरिटी (एनपीपीए) ने किया है. जानकारों की मानें तो इन दवाओं के एनपीपीए में शामिल नहीं होने से दवा निर्माण करनेवाली कंपनियां दवाओं की कीमतों में हर साल करीब 10 फीसदी बढ़ोतरी कर देती थीं. दवाओं के एनपीपीए में शामिल हो जाने से लोगों को राहत मिलेगी.
दवा और उनकी कीमत
-मेटफाॅर्मिन इमीडियेट रिलीज टैबलेट : 2.23 रुपये -मेटफार्मिन कंट्रोल्ड रिलीज टैबलेट : 2.23 रुपये -ओमेप्राजोल : 4.57 रुपये -कैडिड थ्री डी क्रीम : 3.4 रुपये प्रति ग्राम -फंगीकाइंड क्रीम : 3.06 रुपये प्रति ग्राम -ऑक्सटिव एपी जेल : 18.10 रुपये प्रति ग्राम -एसीक्लोफेनिक एंड पारासिटामोल : 2.90 रुपये – रेबीप्राजोल एंड डोमपेरिडोन : 6.87 रुपये -पेंटेप्राजोल एंड डोमपेरिडोन : 7.95 रुपये -ग्लिमेप्राइड, वोलिवोस एंड मेटफार्मिन : 90.48 रुपये (10 टैबलेट ) – ग्लिमेप्राइड, वोलिवोस एंड मेटफार्मिन एचसीएल एसअार : 71.43 रुपये (10 टैबलेट) -वोलिवोस 0.2एमजी एंड मेटफार्मिन 500 : 4.84 रुपये -स्टेन एएमएच टैबलेट : 6.00 रुपये -मोनोसेफ एसबी 500 एमजी इंजेक्शन : 69.50 रुपये प्रति वाइल -मिडाजोलम इंजेक्शन : 5. 48 रुपये प्रति एमएल -डोमपेरिडोन ओरल लिक्विड : एक रुपये प्रति एमएल -फेंटानाइल इंजेक्शन : 21. 06 प्रति एमएल – ग्लूकोज इंजेक्शन 25 प्रतिशत : 0.16 रुपये – एट्रोपिन ओयेंटमेंट : 3. 36 रुपये प्रति एमएल -ब्रुफेन ओरल लिक्विड : 0.17 रुपये -डोपामाइन इंजेक्शन : 5.02 रुपये -एजिथ्रोमाइसिनइंजेक्शन : 176.90 रुपये प्रति पैक -एंपीसिलिन इंजेक्शन : 12.20 रुपये प्रति पैक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें