उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्र गुडू व पांचा में बच्चों की उपस्थिति कम रहने पर नाराजगी जतायी. कहा कि बच्चों की उपस्थिति बढ़ाये. ग्रोथ चार्ट बना कर स्वास्थ्य जांच करायें. गर्भवती महिलाओं की भी समय पर जांच करायें. इसके बाद उन्होंने प्राथमिक विद्यालय सांडी व उत्क्रमित मध्य विद्यालय चाडू का निरीक्षण किया. बच्चों से सवाल पूछे. मध्य विद्यालय चाडू की तीसरी कक्षा के एक बच्चे से पूछा, किस राज्य में रहते हो. बच्चे ने बताया रांची राज्य में. निरीक्षण में राजकीयकृत मवि पांचा में एक पारा शिक्षिका बिना सूचना के अनुपस्थित पायी गयी. उपायुक्त ने यहां प्रभारी शिक्षिका को निर्देश दिया कि शिक्षक का काम पढ़ाना है.
मध्याह्न भोजन का हिसाब रखने का काम सरस्वती वाहिनी की संयोजिका का है, उसे पूरा दायित्व सौंपे. इसके बाद उपायुक्त ने पांचा पंचायत के मनेश्वर पाहन का शौचालय निर्माण देखा. नल व प्लास्टर पूरा नहीं होने पर बीडीअो को निर्देश दिये. कहा कि सभी जल सहिया काम में तेजी लाये. लोगों को जागरूक करें कि वह शौच के लिए खेत में न जा कर शौचालय का उपयोग करें. उपायुक्त ने चाडू पंचायत के डटमा में डोभा निर्माण का भी निरीक्षण किया. मजदूरों से मजदूरी भुगतान के बारे में पूछा. भुसूर गांव में जर्जर सड़क देखी. निरीक्षण के दौरान बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ राजेश कुमार, बीइइओ माला कुमारी, सीडीपीओ कृष्णा टोप्पो, मुखिया, पंचायत सचिव, जेइ, रोजगार सेवक व ग्रामीण उपस्थित थे.