उन्होंने कहा : सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन बरदाश्त नहीं होगा. इससे यहां के आदिवासियों व मूलवासियों का अहित होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा की निकम्मी सरकार के चलते यहां की जनता गरीब है. यह पूंजीपतियों की सरकार है.
राज्य में गरीबों को कुचलने के सिवाय और कुछ नहीं हुआ है. उन्हाेंने कहा कि धनबाद के बाद संताल परगना में भी अब कोयला की खदानें हो गयी है. सरकार ऐसी खदानों से युवाओं को रोजगार से जोड़े, ताकि व्यापार का रास्ता खुले. मौके पर प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर रघुवर सरकार पर जम कर बरसे. कहा कि आदिवासी-मूलवासियों की संस्कार के साथ खिलवाड़ हो रहा है. इसे बरदाश्त नहीं करेंगे. चाहे इसके लिये खून ही क्यों न बहाना पड़े. अब लड़ कर ही ऐसे छत्तीसगढ़ी रघुवर दास को बाहर करेंगे.