शेष सात कथित उग्रवादियों के खिलाफ न तो कोई प्राथमिकी थी और न ही सरेंडर करने से पहले का उनका किसी उग्रवादी घटना में शामिल होने का रिकॉर्ड पुलिस के पास था. मीडिया में इससे संबंधित खबरें आने के बाद चाईबासा पुलिस ने उन सभी को थाना बुला लिया है. 14 दिसंबर को आयु हेरेंज समेत चार कथित पीएलएफआइ उग्रवादी चाईबासा के बंदगांव थाना की छत पर खड़े मिले.
तसवीर में बाल आरक्षी पद पर नियुक्त आयु हेरेंज अभी भी वही पैंट पहने हुए है, जो सरेंडर के दिन पहने हुए था. शरीर पर तौलिया रखा हुआ है. अन्य तीन युवकों में दो हाफ पैंट पहने हुए है और एक गमछा पहना हुआ है.