15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिपरवार पहुंचे कोयला सचिव, कहा अगले कुछ दिनों में बंद हो जायेगी पिपरवार खदान

रांची-पिपरवार : कोयला उत्पादन के साथ ग्रामीणों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. उक्त बातें भारत सरकार के कोयला सचिव सुशील कुमार ने कही. वह पिपरवार दौरे के क्रम में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पिपरवार खदान अगले कुछ दिनों में बंद हो जायेगी. अशोक परियोजना से काफी उम्मीदें हैं. […]

रांची-पिपरवार : कोयला उत्पादन के साथ ग्रामीणों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. उक्त बातें भारत सरकार के कोयला सचिव सुशील कुमार ने कही. वह पिपरवार दौरे के क्रम में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पिपरवार खदान अगले कुछ दिनों में बंद हो जायेगी. अशोक परियोजना से काफी उम्मीदें हैं. इस एरिया में उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने में कोई कठिनाई नहीं होगी. 22 वर्षों से पिपरवार रेलवे साइडिंग की परियोजना अधूरी रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि साइडिंग की परियोजना बहुत जल्द पूरी होने जा रही है.
अशोक परियोजना का कोयला उसी से भेजने की योजना है. ग्रामीणों के विकास के सवाल पर उन्होंने कहा कि यहां अच्छे प्रशिक्षकों की मौजूदगी मेंं सिलाई सेंटर चलाये जा रहे हैं. दिव्यांगों को बेहतर जीवन जीने हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है. केंद्रीय कोयला सचिव सुशील कुमार मंगलवार को पूर्वाह्न 11.10 बजे हेलीकॉप्टर से सपत्नीक पिपरवार पहुंचेे. पिपरवार हेलीपैड में सीसीएल के अधिकारियों के साथ जीएम एसएस अहमद व क्षेत्रीय सलाहकार समिति के सदस्यों ने उनकी अगवानी की. वहां से वे सीधे संगम विहार पहुंचे.

कोयला सचिव ने सीएमडी व अन्य अधिकारियों के साथ संगम विहार में बैठक की. मौके पर कार्मिक निदेशक आरएस महापात्र, तकनीकी निदेशक सुबीर चंद्रा, डीटी पीएंडपी एके मिश्रा सहित पिपरवार क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी व विभागाध्यक्ष मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें