25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद महावीर महली की प्रतिमा का अनावरण

इटकी. केंद्र सरकार की देश के शहीदों को सम्मान योजना के तहत प्रखंड के सेमरा गांव में शहीद सीआरपीएफ के जवान महावीर महली की प्रतिमा का मंगलवार को अनावरण किया गया. समारोह में सीआरपीएफ द्वारा शहीद की पत्नी बिरेन देवी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया. प्रतिमा का अनावरण सीआरपीएफ की 196वीं वाहिनी के […]

इटकी. केंद्र सरकार की देश के शहीदों को सम्मान योजना के तहत प्रखंड के सेमरा गांव में शहीद सीआरपीएफ के जवान महावीर महली की प्रतिमा का मंगलवार को अनावरण किया गया.

समारोह में सीआरपीएफ द्वारा शहीद की पत्नी बिरेन देवी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया. प्रतिमा का अनावरण सीआरपीएफ की 196वीं वाहिनी के कमांडेंट दुर्गा राम व पूर्वमंत्री बंधु तिर्की ने किया. कमांडेंट राम ने कहा कि सीआरपीएफ की 13वीं वाहिनी में सिपाही महावीर महली 13 मई 1984 को पंजाब के पाखोवाल-रायकोट नाका पर तैनाती के दौरान आतंकवादियों की गोली से शहीद हुए थे.

उन्होंने शहीद के परिजनों को यथासंभव मदद का आश्वासन भी दिया. बंधु तिर्की ने कहा कि सीआरपीएफ ने शहीद की प्रतिमा स्थापित कर क्षेत्र का सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है. मौके पर सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट प्रकाशचंद्र बड़ोदिया, एसआइ एनएस नेगी, देवेंद्र सिंह, पीएस रावत, बीडीओ नीत निखिल सुरीन, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष राजेश्वर महतो, मुखिया प्रीति देवी, थाना प्रभारी फिलमोन लकड़ा, रमेश महली, विश्राम कुजूर, राजकुमार महतो, जयश्री दास सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें