21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस वेंडर को भी कार्ड से कर सकेंगे भुगतान

रांची : शहर की गैस एजेंसियां कैशलेस होंगी. घर पर सिलिंडर लेकर आने वाले वेंडरों को ग्राहक कार्ड से भुगतान कर सकेंगे. इसके लिए इंडेन ने पहल की है. ग्राहकों को कैश पेमेंट के साथ विकल्प के तौर पर ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा मिलेगी. पेटीएम और जियो मनी की भी सुविधा : गैस एजेंसियों के […]

रांची : शहर की गैस एजेंसियां कैशलेस होंगी. घर पर सिलिंडर लेकर आने वाले वेंडरों को ग्राहक कार्ड से भुगतान कर सकेंगे. इसके लिए इंडेन ने पहल की है. ग्राहकों को कैश पेमेंट के साथ विकल्प के तौर पर ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा मिलेगी.
पेटीएम और जियो मनी की भी सुविधा : गैस एजेंसियों के अलावा घर पर सिलिंडर लेकर आनेवाले वेंडर स्वैप मशीनों के अलावा पेटीएम और जियो मनी के माध्यम से पैसों का भुगतान लेंगे. रांची जिले में इंडेन की कुल 36 गैस एजेंसियां हैं. प्रारंभ में एसके गैस सर्विस, फैंटम इंडेन, इंद्रप्रस्थ गैस और बरियातू इंडेन में यह सुविधा शुरू होगी. सोमवार को एसके गैस में पॉश मशीन की सुविधा शुरू होने की संभावना है. बाद में अन्य गैस एजेंसियों में इस सुविधा को शुरू किया जायेगा.
यह होगा फायदा : ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा शुरू होने से
ग्राहकों को कई फायदे होंगे. कई बार ग्राहक और वेंडर के बीच चेंज
नहीं होने के कारण झंझट होता है. साथ ही अधिक पैसे लेने की भी शिकायत मिलती है. इससे ग्राहकों को निजात मिलेगी.
लोग कैश के अलावा डेबिट व क्रेडिट कार्ड, पेटीएम व जियो मनी के माध्यम पैसों का भुगतान कर सकेंगे. इसके लिए तेजी से काम चल रहा है. इससे अधिक पैसे लेने की भी शिकायत दूर होगी.
राकेश सरोज, वरीय क्षेत्रीय प्रबंधक, इंडेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें