Advertisement
नवादा होकर पटना जाना सुरक्षित नहीं
रांची : नवादा होकर पटना जाना अभी सुरक्षित नहीं है. यह जानलेवा साबित हो रहा है. रजौली से लेकर नवादा तक सड़क का नामोनिशान नहीं है. सड़क पर घुटना भर से भी ज्यादा बड़े-बड़े गड्ढे हैं. ऐसे में हिचकोले खाती गाड़ियों में सवार लोगों का दम निकल रहा है. मात्र आधे घंटे की दूरी तय […]
रांची : नवादा होकर पटना जाना अभी सुरक्षित नहीं है. यह जानलेवा साबित हो रहा है. रजौली से लेकर नवादा तक सड़क का नामोनिशान नहीं है. सड़क पर घुटना भर से भी ज्यादा बड़े-बड़े गड्ढे हैं.
ऐसे में हिचकोले खाती गाड़ियों में सवार लोगों का दम निकल रहा है. मात्र आधे घंटे की दूरी तय करने में डेढ़ घंटे लग रहे हैं. धूल ऐसा कि सामने देखना भी मुश्किल हो रहा है. इसका नतीजा है कि छोटे वाहन वाले गया होकर पटना आना-जाना कर रहे हैं. अधिकतर वाहन मालिकों ने नवादा रूट छोड़ दिया है. इसका असर कोडरमा के बाजार पर पड़ा है. अधिकतर गाड़ियां कोडरमा जाने के बजाय बरही से मुड़ कर गया रूट पर चली जाती हैं.
बड़े वाहन से पास लेना खतरनाक : पटना-नवादा मार्ग पर सारी बड़ी गाड़ियां (ट्रक, ट्रेलर, बस) हिचकोले खाती चल रही हैं. ऐसे में छोटे वाहनों का इन वाहनों से पास लेना खतरनाक हो सकता है. गड्ढों में घुसने से इन वाहनों के पलटने की संभावना काफी अधिक होती है. ऐसे में पास लेने से भी छोटे वाहन चालक डर रहे हैं. नतीजतन 10 की स्पीड में गाड़ियां चल रही हैं.
ब्रेक डाउन हो रही है गाड़ियां : इस मार्ग पर गाड़ियों का ब्रेक डाउन हो रहा है. बड़े-बड़े गड्ढे में घुसने से गाड़ियां खराब हो रही है. इस वजह से इस रास्ते में कई गाड़ियां ब्रेक डाउन होने की वजह से खड़ी नजर आती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement