15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोरपा: पड़ोसी महिला ने ही की हत्या, डायन कह बूढ़ी महिला को जिंदा जला दिया

तोरपा: तोरपा प्रखंड के तपकारा में 60 साल की बूढ़ी महिला सुसारी बुढ़ को केरोसिन छिड़क कर जिंदा जला दिया गया. पड़ोस की रहनेवाली एक अन्य महिला ने ही बूढ़ी महिला को डायन बता कर घटना को अंजाम दिया. घटना शुक्रवार सुबह पांच बजे की है. पुलिस ने आरोपी महिला अनिता सभा सोय को गिरफ्तार […]

तोरपा: तोरपा प्रखंड के तपकारा में 60 साल की बूढ़ी महिला सुसारी बुढ़ को केरोसिन छिड़क कर जिंदा जला दिया गया. पड़ोस की रहनेवाली एक अन्य महिला ने ही बूढ़ी महिला को डायन बता कर घटना को अंजाम दिया. घटना शुक्रवार सुबह पांच बजे की है. पुलिस ने आरोपी महिला अनिता सभा सोय को गिरफ्तार कर लिया है.
सुसारी बुढ़ अपने पति व नाती के साथ रहती थी. बताया जाता है कि पड़ोसी अनिता सभा सोय ने 15 नवंबर को जुड़वां बच्ची को जन्म दिया था. इसी बीच तीन दिसंबर को उसकी एक बेटी की मौत हो गयी. बाद में आठ दिसंबर को दूसरी बेटी की तबीयत भी खराब हाे गयी. अनिता को शक हुआ कि सुसारी टोटका कर उसके बच्चों को नुकसान पहुंचा रही है़ अनिता ने बताया कि वह अपनी दूसरी बेटी को लेकर सुसारी के पास गयी और उसे ठीक करने को कहा. उसका कहना है कि सुसारी ने मेरी बेटी को दूध पिलाया, तो वह ठीक हो गयी. पर रात करीब 12 बजे उसकी भी मौत हो गयी.
इसके बाद शुक्रवार सुबह केरोसिन लेकर सुसारी के पास पहुंची. उसे खींच कर बाहर निकाला तथा उस पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी. सुसारी की मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर अनिता को गिरफ्तार कर लिया. पूछे जाने पर अनिता ने कहा : हां मैंने सुसारी को मारा है. उसने ही मेरी दोनों बेटियों को जादू-टोना कर मारा है. उसने कहा कि दोनों बेटी की मौत के बाद वह आपे से बाहर हो गयी और सुसारी को मार डाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें