जब शव को चंद्रपुरा में देखा गया, तो वह किसी मुसलिम व्यक्ति का निकला. दूसरे का शव देख कर लोग भौचक रह गये़ शव बदलने की सूचना अस्पताल को दी गयी़ उधर, अस्पताल में उक्त व्यक्ति का शव लेने आये लोगों को शव नहीं मिला़ गुरुवार को गोपाल राम का शव यहां लाया गया और दूसरे शव को अस्पताल पहुंचाया गया.
Advertisement
अस्पताल में हो गयी शव की अदला-बदली
रांची/चंद्रपुरा: मेदांता अस्पताल रांची में बुधवार को बीमारी से मरे गोपाल राम के शव की जगह दूसरे का शव चंद्रपुरा पहुंच गया. गोपाल राम पाइप शेड निवासी व डीवीसी के पेंशनर थे. अस्पताल प्रबंधन ने उनके पुत्र जितेंद्र को शव दिखाया था, जिसकी पहचान उन्होंने अपने पिता के रूप में की थी. जब शव को […]
रांची/चंद्रपुरा: मेदांता अस्पताल रांची में बुधवार को बीमारी से मरे गोपाल राम के शव की जगह दूसरे का शव चंद्रपुरा पहुंच गया. गोपाल राम पाइप शेड निवासी व डीवीसी के पेंशनर थे. अस्पताल प्रबंधन ने उनके पुत्र जितेंद्र को शव दिखाया था, जिसकी पहचान उन्होंने अपने पिता के रूप में की थी.
परिजन ने ही शव उठाने में गलती की : मेदांता के डिप्टी मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ प्रभाकर ने बताया कि अस्पताल में एक ही वक्त दो शव रखे गये थे. प्रोटोकॉल है कि शव ले जाने से पहले परिजन द्वारा उसकी पहचान करायी जाती है. गोपाल राम के बेटे ने पहचान की थी. उस वक्त के पंजी में उनके बेटे का हस्ताक्षर भी है. शव को ले जाने के वक्त उनके परिजन दूसरे के शव को उठा ले गये. जब दूसरे परिजन शव लेने पहुंचे और शव को देखा तो कहा कि शव दूसरा है. रात भर वे लोग भी परेशान रहे. सुबह पांच बजे दूसरे शव को अस्पताल ले कर वे लोग पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement