21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोक्ता समाज का जिला स्तरीय सम्मेलन. सत्यानंद भोक्ता ने कहा, शिक्षा से ही होगा विकास

सिकिदिरी: अखिल भारतीय भोक्ता समाज विकास संघ का जिला स्तरीय सम्मेलन गुरुवार को सिकिदिरी बैंक मैदान में हुआ. मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि जब तक समाज के लोग शिक्षित नहीं होंगे, तब तक समाज का पूर्ण विकास नहीं हो सकता है. जिस प्रकार देश की आजादी के लिए समाज के लोगों […]

सिकिदिरी: अखिल भारतीय भोक्ता समाज विकास संघ का जिला स्तरीय सम्मेलन गुरुवार को सिकिदिरी बैंक मैदान में हुआ. मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि जब तक समाज के लोग शिक्षित नहीं होंगे, तब तक समाज का पूर्ण विकास नहीं हो सकता है.

जिस प्रकार देश की आजादी के लिए समाज के लोगों ने अंगरेजों के दांत खट्टे कर दिये थे, उसी प्रकार आज समाज को आगे लाने के लिए कार्य करना होगा. विशिष्ट अतिथि विधायक रामकुमार पाहन ने कहा कि वह भोक्ता समाज की बातों को विधानसभा में रखेंगे. मौके पर सत्यानंद भोक्ता ने साहेब राम भोक्ता को समाज का प्रदेश अध्यक्ष बनाने की घोषणा की.

सम्मेलन को पारसनाथ भोक्ता, मुरलीधर गंझू, दिलीप गंझू, पंचम भोक्ता, साहेबराम भोक्ता आदि ने संबोधित किया. मौके पर राजेश पाहन, नंदलाल राम, डॉली देवी, सांसद प्रतिनिधि अनिल कुमार महतो, रामू गंझू, सोमनाथ बेदिया समेत रांची सहित अन्य जिलों के समाज के लोग उपस्थित थे. मंच संचालन वीरेंद्र भोक्ता ने किया. रात में स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सम्मेलन में रांची सहित अन्य जिलों के समाज के लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें