गुमला: सिविल ड्रेस में घूमना भरनो थाना प्रभारी धर्मप्राल कुमार को गुरुवार को महंगा पड़ा. दो वाहन चालकों की लड़ाई छुड़ाने गये थानेदार को खुद मार खानी पड़ी, लेकिन पिटाई के बाद उन्होंने पुलिसिया रौब दिखाया. थानेदार ने बाइक चालक महताब को बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. लोगों की भीड़ लग गयी. सभी थानेदार द्वारा महताब की पिटाई को देख रहे थे.
थानेदार के साथ उसके सहयोगी चालक ने भी महताब को पीटा. पिटाई के बाद थाना प्रभारी आधा घंटा के लिए सिंघम बन गये थे और महताब को पीट रहे थे. इसके बाद थानेदार ने महताब को पकड़ कर थाना ले गये.
मामला यहीं तक शांत नहीं हुआ. अपनी पिटाई से गुस्साये थानेदार पुलिस फोर्स लेकर भरनो चौक पहुंचे. इसके बाद सड़क में गाड़ी खड़ी कर यात्रियों को उतारने व चढ़ाने वाले वाहन चालकों को खदेड़ा. कुछ लोगों की पिटाई भी की गयी. पुलिस की कार्रवाई को देख एक वाहन चालक भागने का प्रयास किया, तो पुलिस ने उसे खदेड़ कर पीटा. इससे टेंपो चालक गुस्से में आग गये. 15 मिनट के लिए गुमला व रांची मार्ग नेशनल हाइवे-43 को जाम कर दिया.