चिकित्सकों का कहना है कि उन्हीं मरीजों का महंगा स्टेंट लगया जाता है, जो महंगा स्टेंट की मांग करते हैं. रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के सूत्रों की मानें तो पहले स्टेंट के लिए एमआरपी दिखा कर मरीजों से पैसा लिया जाता था. स्टेंट का एमआरपी ज्यादा रहता था, लेकिन उसकी वास्तविक कीमत बहुत ज्यादा होती थी. मरीज के परिजनों को एमआरपी में से कुछ रुपये छोड़ कर स्टेंट दिया जाता था. एेसे में परिजनों को लगता था कि छूट दिया जा रहा है.
Advertisement
रिम्स में सस्ती दर पर होने लगा हृदय रोगियों का इलाज, 25 हजार में भी एंजियोप्लास्टी
रांची: रिम्स के कार्डियोलॉजी विंग में 25 हजार रुपये में एंजियोप्लास्टी शुरू हो गयी है. कई मरीजों की एंजियोप्लास्टी तो 20 हजार रुपये में की गयी है. रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग की मानें तो नवंबर में आधा दर्जन से ज्यादा मरीजों की एंजियोप्लास्टी 25 से 40 हजार रुपये के बीच की गयी. तीन मरीजों की […]
रांची: रिम्स के कार्डियोलॉजी विंग में 25 हजार रुपये में एंजियोप्लास्टी शुरू हो गयी है. कई मरीजों की एंजियोप्लास्टी तो 20 हजार रुपये में की गयी है. रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग की मानें तो नवंबर में आधा दर्जन से ज्यादा मरीजों की एंजियोप्लास्टी 25 से 40 हजार रुपये के बीच की गयी. तीन मरीजों की एंजियोप्लास्टी तो 20 हजार रुपये में की गयी. मरीजों को जाइंस प्रो एवं जाइंस वी स्टेट लगाया गया.
चिकित्सकों का कहना है कि उन्हीं मरीजों का महंगा स्टेंट लगया जाता है, जो महंगा स्टेंट की मांग करते हैं. रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के सूत्रों की मानें तो पहले स्टेंट के लिए एमआरपी दिखा कर मरीजों से पैसा लिया जाता था. स्टेंट का एमआरपी ज्यादा रहता था, लेकिन उसकी वास्तविक कीमत बहुत ज्यादा होती थी. मरीज के परिजनों को एमआरपी में से कुछ रुपये छोड़ कर स्टेंट दिया जाता था. एेसे में परिजनों को लगता था कि छूट दिया जा रहा है.
गरीब मरीजों की हो रही मुफ्त एंजियोग्राफी : रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग में गरीब मरीजों को मुफ्त में एंजियोग्राफी की गयी है. नवंबर में पांच गरीब मरीजों की एंजियोग्राफी जांच की गयी, जिसके लिए पैसा नहीं लिया गया. वहीं सामान्य मरीजों को जांच में तीन हजार रुपये देने पड़ते है. जिन मरीजों की मुफ्त एंजियोग्राफी जांच की गयी, इसमें अजीमुद्दीन, दीलीप कुमार, एस उरांव, मो सफीक एवं सुनील कुमार सिंह शामिल हैं.
मरीज खरीद रहे एंजियोग्राफी का सामान
हृदय रोगियों को एंजियोग्राफी का सामान खरीद कर लाना पड़ रहा है, क्योंकि जांच का सामान कार्डियोलॉजी विभाग में खत्म हो गया है. मरीजों को जांच के लिए पांच हजार रुपये तक खर्च करना पड़ रहा है. बुधवार को एंजियोग्राफी जांच के लिए तीन मरीज बाहर से सामान खरीद कर लाये. अगर रिम्स में जांच का सामान उपलब्ध होता, तो तीन हजार रुपये जांच हो जाता. विभाग का कहना है कि सामान खत्म होने की जानकारी मेडिकल ऑफिसर स्टोर को दे दी गयी है.
कार्डियोलॉजी में 20 से 40 हजार रुपये में अच्छी क्वालिटी का स्टेंट लगाया जा रहा है. नवंबर माह में मैंने ही आधा दर्जन से ज्यादा मरीजों को इतने खर्च में इलाज किया है. जो मरीज महंगे स्टेंट की मांग करते है, उन्हें वह स्टेंट लगा दिया जाता है. हालांकि, क्वालिटी में कोई खास अंतर नहीं होता है.
डॉ प्रकाश कुमार, प्रभारी इंचार्ज, कार्डियोलॉजी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement