इससे तेज गति वाले बड़े वाहन मोड़ पर संतुलन खो देते हैं. वहीं तीखा मोड़ होने के कारण आमने-सामने से अाते वाहनों की हेड लाइट से आंखें चुंधिया जाती हैं. दो पहिया वाहन चालक को खास कर रात को बहुत संभल कर चलना पड़ता है. आये दिन हो रही दुर्घटना के कारण खेलगांव, खटंगा व लालगंज के स्थानीय लोगों ने इस सड़क पर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की है. एनएच-33 के खेलगांव प्रशासनिक भवन मोड़ से लेकर खेलगांव के अपार्टमेंट तक स्ट्रीट लाइट तो है, लेकिन यह रोज नहीं जलती.
खेलगांव-टाटीसिलवे सड़क के हर मोड़ पर हाे रही हैं दुर्घटनाएं
रांची. खेलगांव-टाटीसिलवे सड़क पर दुर्घटना बढ़ती जा रही है. इस मार्ग पर कई वाहन पलट चुके हैं. जब से यह सड़क बनी है, वाहनों का टकराना व पलटना जारी है. दरअसल इस सड़क पर कुल छह मोड़ हैं. सभी 90 डिग्री वाले. रात को खेलगांव अपार्टमेंट से अागे टाटीसिलवे तक इस सड़क पर रोशनी की […]
रांची. खेलगांव-टाटीसिलवे सड़क पर दुर्घटना बढ़ती जा रही है. इस मार्ग पर कई वाहन पलट चुके हैं. जब से यह सड़क बनी है, वाहनों का टकराना व पलटना जारी है. दरअसल इस सड़क पर कुल छह मोड़ हैं. सभी 90 डिग्री वाले. रात को खेलगांव अपार्टमेंट से अागे टाटीसिलवे तक इस सड़क पर रोशनी की कोई व्यवस्था भी नहीं है.
इन मोड़ों पर होती है दुर्घटना
1. प्रशासनिक भवन मोड़
2. राज्य संग्रहालय मोड़
3. खेलगांव अपार्टमेंट मोड़
4. खटंगा मोड़
5. लालगंज मोड़
6. टाटीसिलवे मोड़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement