Advertisement
चार आइपीएस व 36 नव प्रोन्नत डीएसपी की पोस्टिंग
रांची: सरकार ने मंगलवार को 2014 बैच के चार आइपीएस को डीएसपी रैंक में पोस्टिंग दी है. इसके साथ ही नव प्रोन्नत 36 डीएसपी के पदस्थापन का आदेश जारी किया गया है. इसके अलावा 20 डीएसपी का तबादला भी विभिन्न जगहों पर किया गया है. चार आइपीएस को पोस्टिंग मिली नाम पदस्थापन आशुतोष शेखर एसडीपीओ, […]
रांची: सरकार ने मंगलवार को 2014 बैच के चार आइपीएस को डीएसपी रैंक में पोस्टिंग दी है. इसके साथ ही नव प्रोन्नत 36 डीएसपी के पदस्थापन का आदेश जारी किया गया है. इसके अलावा 20 डीएसपी का तबादला भी विभिन्न जगहों पर किया गया है.
चार आइपीएस को पोस्टिंग मिली
नाम पदस्थापन
आशुतोष शेखर एसडीपीओ, टंडवा
पीयूष पांडेय एसडीपीओ, लातेहार
प्रभात कुमार एसडीपीओ, बाघमारा
सुजाता कुमारी वीणापाणी डीएसपी, हटिया
36 नव प्रोन्नत डीएसपी का पदस्थापन
नाम पदस्थापन
सिरिल कुमार मरांडी डीएसपी, विशेष शाखा
प्रमोद कुमार मिश्र डीएसपी, जंगल वारफेयर स्कूल
ललन प्रसाद डीएसपी मुख्यालय, साहेबगंज
महेश कुमार सिंह एसडीपीओ, चास बोकारो
विजय कुमार सिंह-दो डीएसपी मुख्यालय-दो, रांची
ललन कुमार ठाकुर डीएसपी, पुलिस एकेडमी
पृथ्वीनाथ तिवारी डीएसपी, एसीबी
सकलदेव राम डीएसपी, जैप-छह
इंद्रमणी चौधरी डीएसपी मुख्यालय, गुमला
राम मनोहर शर्मा डीएसपी, जैप-छह
अरविंद कुमार सिन्हा डीएसपी, विशेष शाखा
मुमताज अली डीएसपी, जैप-तीन
विष्णु रजक डीएसपी, एसीबी
कृष्ण कुमार महतो एसडीपीओ, बड़कागांव
कमलेश सिंह डीएसपी, विशेष शाखा
अवध कुमार यादव डीएसपी, झारखंड जगुआर
बबन सिंह डीएसपी मुख्यालय, गोड्डा
रवींद्र प्रसाद डीएसपी, जैप-एक
तुषारकांत झा डीएसपी, पुलिस एकेडमी, हजारीबाग
रफायल मिंज डीएसपी, जैप-नौ
जय प्रकाश सिंह डीएसपी, झारखंड मंत्रालय सुरक्षा
राजेंद्र कुमार दुबे डीएसपी, विशेष शाखा
अनिल कुमार सिंह डीएसपी, विशेष शाखा
सुधीर कुमार डीएसपी, सीसीआर जमशेदपुर
अमरनाथ डीएसपी, एसटीएफ
नीरज कुमार सिंह डीएसपी, एसटीएफ
भोला प्रसाद सिंह डीएसपी, कोतवाली रांची
राजेंद्र सिंह डीएसपी, जैप-सात
विजय कुमार सिंह-एक डीएसपी, जैप-सात
मनोज कुमार डीएसपी, केंद्रीय भंडार, होटवार
सूर्य कुमार सिंह डीएसपी, आइआरबी-पांच
पांडेय अजय कुमार डीएसपी, जैप-छह
नवीन कुमार लकड़ा डीएसपी, जंगल वार फेयर स्कूल
मिखाईल तिग्गा डीएसपी, आइआरबी-तीन
बंधना बाखला डीएसपी, एसीबी
20 डीएसपी का तबादला
नाम कहां थे कहां गये
प्रदीप पॉल कच्छप एसडीपीओ, बड़कागांव डीएसपी, झारखंड जगुआर
पुरुषोत्तम कुमार सिंह एसडीपीओ, लातेहार डीएसपी, खलारी
नाजीर अख्तर एसडीपीओ, टंडवा डीएसपी, झारखंड जगुआर
शिवेंद्र डीएसपी, हटिया डीएसपी, विशेष शाखा
प्रमोद कुमार केशरी डीएसपी, खलारी डीएसपी, विशेष शाखा
कपिंद्र उरांव डीएसपी मुख्यालय, गुमला डीएसपी, एसटीएफ
श्याम कुमार सिंह डीएसपी मुख्यालय, गढ़वा डीएसपी, डीआइजी हजारीबाग कार्यालय
विजय कुमार महतो एसडीपीओ, तोरपा डीएसपी, एसटीएफ
मधु कच्छप पदस्थापन की प्रतीक्षा में डीएसपी, जैप-चार
अनिल कुमार सिंह डीएसपी, जैप-तीन डीएसपी, पीटीसी हजारीबाग
पवन कुमार पदस्थापन की प्रतीक्षा में डीएसपी, एसटीएफ
शकील आबीद शम्स डीएसपी, एसटीएफ डीआइजी कार्यालय, पलामू
बैद्यनाथ प्रसाद डीएसपी मुख्यालय, साहेबगंज डीएसपी, एसीबी
अरविंद कुमार सिन्हा एसडीपीओ, चास डीएसपी, विशेष शाखा
अविनाश कुमार डीएसपी, एसटीएफ डीएसपी, विशेष शाखा
समीर कुमार सवैया एसडीपीओ, महगामा डीएसपी, विशेष शाखा
राजा कुमार मिश्रा डीएसपी मुख्यालय, गोड्डा एसडीपीओ, महगामा
मनीष कुमार डीएसपी, बाघमारा एसडीपीओ, तोरपा
संदीप कुमार गुप्ता डीएसपी मुख्यालय-दो, रांची डीएसपी मुख्यालय, गढ़वा
पूनम मिंज डीएसपी, सीसीआर जमशेदपुर डीएसपी, जैप-छह
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement