रांची. दारूल कजा एदार-ए-शरीया 12 दिसंबर को ईद मिलादुन्नबी मनायेगा. सोमवार को इस संदर्भ में मौलाना मुफ्ती मोहम्मद एजाज हुसैन मिस्बाही की अध्यक्षता में काजियाने शरीयत, मुफ्तियाने किराम और ओलेमा-ए-दीन की बैठक हुई. बैठक में पूर्व में लिये गये फैसले को बदलते हुए 12 दिसंबर को ईद मिलादुन्नबी मनाने का एलान किया गया.
अब राज्य भर में 12 दिसंबर को जुलूसे मोहम्मदी निकाली जायेगी .बैठक में नाजिमे आला मौलाना कुतूबुद्दीन रिजवी, सरपरस्त मोहम्मद सईद, मौलाना मोहम्मद जसीमुद्दीन खान, मौलाना ताजुद्दीन, मौलाना मुजीबुर्रहमान, मुफ्ती अब्दुल कद्दूस, मुफ्ती अब्दुल मुबीन, कारी मोहम्मद अय्यूब, मौलाना निजामुद्दीन मिस्बाही, अकीलुर्रहमान सहित अन्य उपस्थित थे.