Advertisement
चीन की कंपनी ने झारखंड में निवेश की इच्छा जतायी
रांची. पेन ड्राइव, सेमी कंडक्टर, मेमोरी चिप और फ्लैश मेमोरी कार्ड बनाने की वाली चीन की कंपनी सैनडिस्क ने झारखंड में निवेश की इच्छा जतायी है. गुरुवार को झारखंड से ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके श्रीवास्तव के नेतृत्व में गयी 15 ससदस्यीय टीम चीन के शंघाई में पहुंचे. पहला दिन टीम ने सैनडिस्क […]
रांची. पेन ड्राइव, सेमी कंडक्टर, मेमोरी चिप और फ्लैश मेमोरी कार्ड बनाने की वाली चीन की कंपनी सैनडिस्क ने झारखंड में निवेश की इच्छा जतायी है. गुरुवार को झारखंड से ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके श्रीवास्तव के नेतृत्व में गयी 15 ससदस्यीय टीम चीन के शंघाई में पहुंचे. पहला दिन टीम ने सैनडिस्क के मुख्यालय में गये.
उद्योग सचिव सुनील बर्णवाल ने सैनडिस्क के अधिकारियों के समक्ष एक प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया कि झारखंड भारत के बेहतरीन निवेश योग्य राज्य है. वहीं, सैनडिस्क ने निवेश के लिए अपनी आवश्यकताओं के बाबत झारखंड के अधिकारियों को जानकारी दी. उन्होंने यह भी बताया कि भारत में उनकी निवेश की योजना है. झारखंड उनकी पहली पसंद बन सकता है. उन्होंने झारखंड में उपलब्ध आधारभूत संरचना और एयरपोर्ट कनेक्टिविटी की तारीफ की.
आज होगा रोड शो
झारखंड का प्रतिनिधिमंडल दो दिसंबर को शंघाई में रोड शो का आयोजन करेगा. यह आयोजन कौंसुलेट जेनरल अॉफ इंडिया-शंघाई द्वारा किया जायेगा. इसमें शंघाई के प्रमुख निवेशकों व उद्यमियों को आमंत्रित किया गया है. साथ ही शंघाई के प्रमुख बिजनेस घरानों के साथ भी प्रतिनिधिमंडल की बैठक होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement