18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रष्टाचार के आरोप में बरखास्त इंजीनियर पर पुलिस मेहरबान

रांची : भ्रष्टाचार के आरोप में बरखास्त इंजीनियर विवेकानंद चौधरी पर पुलिस मेहरबान है. गबन के एक मामले में उसकी अग्रिम जमानत याचिका रद्द होने के बावजूद पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है. वह थाना के पास ही एक निर्माणाधीन मार्केटिंग कांप्लेक्स के पास हमेशा रहता है. सरकार ने जून 2013 में भ्रष्टाचार के […]

रांची : भ्रष्टाचार के आरोप में बरखास्त इंजीनियर विवेकानंद चौधरी पर पुलिस मेहरबान है. गबन के एक मामले में उसकी अग्रिम जमानत याचिका रद्द होने के बावजूद पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है. वह थाना के पास ही एक निर्माणाधीन मार्केटिंग कांप्लेक्स के पास हमेशा रहता है.

सरकार ने जून 2013 में भ्रष्टाचार के आरोप में इस जूनियर इंजीनियर को बरखास्त कर दिया था. कोडरमा जिला प्रशासन ने 2008-10 में इस इंजीनियर द्वारा की गयी गड़बड़ी के आरोप में कोडरमा थाने में वर्ष 2016 में प्राथमिकी(197/ 2016) दर्ज करायी. सात सितंबर 2016 में इस इंजीनियर के विरुद्ध तीन योजनाओं के लिए दिये गये अग्रिम में से 44.87 लाख रुपये का हिसाब नहीं देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी में उस पर जालसाजी का आरोप लगाया गया है. प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बदले जमानत लेने के लिए मौका दिया. उसने कोडरमा के सत्र न्यायाधीश की अदालत में अग्रिम याचिका दायर की.

जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान इंजीनियर की ओर से यह तर्क दिया गया कि उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के दौरान जिला अभियंता ने तथ्यों को छिपाया. उसकी ओर से यह तर्क दिया गया कि पूरे मामले में सिर्फ 15.52 लाख रुपये की ही वसूली की जानी है. इस राशि का एक तिहाई अर्थात 5.17 लाख रुपये उसने जिला परिषद के खाते में जमा करा दिये हैं. इसलिए उसे अग्रिम जमानत दी जानी चाहिए. याचिका का विरोध करते हुए सरकार की ओर से यह कहा गया कि एक योजना का पैसा दूसरी योजना में समायोजित नहीं किया जा सकता है. विवेकानंद को 2008-10 की अवधि में कुल 2.12 करोड़ रुपये का अग्रिम दिया गया था. मापी पुस्तिका के अनुसार इस राशि के मुकाबले 1.67 करोड़ रुपये का काम किया हुआ पाया गया. इसलिए उससे 44.87 लाख रुपये की वसूली की जानी है. कोडरमा के सत्र न्यायाधीश ने अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद याचिका खारिज कर दी.

इसी मार्केटिंग कांप्लेक्स में रहता है इंजीनियर
बरखास्त इंजीनियर इसी निर्माणाधीन कांप्लेक्स के पास हमेशा रहता है. इस कांप्लेक्स के साथ उसका संबंध बताया जाता है. उल्लेखनीय है कि कोडरमा के तत्कालीन उपायुक्त शिवशंकर तिवारी ने इस इंजीनियर द्वारा की गयी गड़बड़ी और उसके परिजनों व करीबी लोगों द्वारा अर्जित संपत्ति का ब्योरा सरकार को भेजा था. साथ ही इंजीनियर के विरुद्ध कार्रवाई करने की अनुशंसा की थी. उपायुक्त की रिपोर्ट काफी दिनों तक विभाग में दबी रही. प्रभात खबर में इंजीनियर के कारनामों की खबर छपने के बाद सरकार ने कार्रवाई शुरू की और जून 2013 में उसे बरखास्त कर दिया. इस इंजीनियर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में एक प्राथमिकी भी दर्ज करायी. इस मामले में वह न्यायिक प्रक्रिया का सामना कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें