Advertisement
घटिया सड़कें बनानेवालों पर अब तक नहीं हुई कार्रवाई
रांची: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाइ) के तहत घटिया सड़क निर्माण मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. केंद्रीय एजेंसियों द्वारा बनायी गयी इन सड़कों की जांच के आदेश छह माह पूर्व दिये गये थे, लेकिन अब तक जांच पूरी नहीं हुई. पहले कुछ निर्धारित जगहों पर ही बनी सड़कों की जांच होनी […]
रांची: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाइ) के तहत घटिया सड़क निर्माण मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. केंद्रीय एजेंसियों द्वारा बनायी गयी इन सड़कों की जांच के आदेश छह माह पूर्व दिये गये थे, लेकिन अब तक जांच पूरी नहीं हुई.
पहले कुछ निर्धारित जगहों पर ही बनी सड़कों की जांच होनी थी, लेकिन बाद में जांच का दायरा बढ़ा कर पूरा राज्य कर दिया गया है. इसकी जांच निगरानी से करायी जा रही है. विभागीय सूत्रों ने बताया कि कई जगहों की जांच हो गयी है, पर अभी भी कुछ जांच और करनी है. इसके बाद रिपोर्ट सरकार को दी जायेगी, तब मामले मे आगे की कार्रवाई की जायेगी.
क्या है मामला : विधायक राधाकृष्ण किशोर सहित अन्य विधायकों ने केंद्रीय एजेंसियों द्वारा राज्य में पीएमजीएसवाइ की घटिया सड़क बनाने का मामला उठाया था. उन्होंने गुमला सहित अन्य जिलों में बड़ी गड़बड़ी होने की बात कही थी. इसके बाद विधायकों ने खुद गुमला में बनी सड़क की जांच की थी. विधायकों ने पाया था कि सड़क घटिया बन रही है. उनका कहना था कि सड़क बनायी जा रही है, पर अंदर का लेयर ही गायब कर दिया गया है. यानी बड़ा घोटाला किया जा रहा है. विधायकों ने इसकी जांच कराने की मांग सरकार से की. तब सरकार ने इसकी जांच करने की जिम्मेवारी निगरानी को दे दी. शुरू में तो गुमला व अन्य जिले की जांच को कहा गया था, लेकिन बाद में पूरे राज्य में इसकी जांच को कहा और जांच शुरू कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement