इसमें ऐसे कई शब्द हैं, जिसका उल्लेख मूल कानून में नहीं है़ विषय को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है़ कैबिनेट के संलेख और विधेयक के विषय भी अलग-अलग है़ं श्री भगत ने कहा कि सरकार ने असंवैधानिक तरीके से विधेयक का प्रारूप तैयार किया है़ श्री भगत ने कहा कि राज्यपाल के समक्ष हमने विस्तारपूर्वक अपनी बातें रखी. उन्हें पंचायती राज संशोधन विधेयक भी दिया गया है़ दूसरे कई विधेयक का प्रारूप दिखाया है़ .
उन्होंने कहा कि मूलत: संशोधन विधेयक में चर्चा होती है कि मूल कानून से किन विषय या प्रावधान को हटाया गया और जोड़ा गया़ इस विधेयक में वैसी कोई चर्चा नहीं है़ कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार ने संसदीय कार्यवाही, प्रावधान और प्रारूप सबकी धज्जियां उड़ायी है़ पूरा विधेयक आनन-फानन में तैयार किया गया है़ कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल को महाराष्ट्र के गर्वनर द्वारा जारी एक आदेश की प्रति भी दी है़ श्री भगत ने कहा कि राज्यपाल ने उनकी बात गंभीरता से सुनी है़ उन्होंने विधि सम्मत कार्रवाई का भरोसा दिलाया है़ कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी पार्टी इस संशोधन विधेयक को कोर्ट में चुनौती देगी़ सरकार के ऐसे अराजक फैसले को स्वीकार नहीं किया जायेगा़ कांग्रेस इसके खिलाफ लोकतांत्रिक लड़ाई लड़ेगी़