Advertisement
कैंप जेल में नेताओं का था जमावड़ा चला पूरी-सब्जी व चूड़ा-गुड़ का दौर
रांची: बंद कराने उतरे विपक्षी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर मोरहाबादी के बिरसा मुंडा स्टेडियम के कैंप जेल में लाया गया था. झामुमो नेता हेमंत सोरेन, झाविमो नेता बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव, बंधु तिर्की, कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय, आलमगीर आलम, केएन त्रिपाठी, भाकपा नेता भुनेश्वर प्रसाद मेहता, राजद नेता अनिल सिंह आजाद, […]
रांची: बंद कराने उतरे विपक्षी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर मोरहाबादी के बिरसा मुंडा स्टेडियम के कैंप जेल में लाया गया था. झामुमो नेता हेमंत सोरेन, झाविमो नेता बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव, बंधु तिर्की, कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय, आलमगीर आलम, केएन त्रिपाठी, भाकपा नेता भुनेश्वर प्रसाद मेहता, राजद नेता अनिल सिंह आजाद, सपा नेता मनोहर यादव, माकपा नेता जीके बख्शी बैठे थे. वहीं से नेता बंद को लेकर अलग-अलग जिलों से रिपोर्ट लेते रहे.
इसी बीच झाविमो की ओर से चूड़ा गुड़ और पूरी-सब्जी मंगायी गयी. सभी नेताओं को पूड़ी-सब्जी परोसी गयी. झामुमो की ओर से समोसे मंगाये गये. कई कार्यकर्ता पीने के पानी के लिए बेहाल रहे. उधर, कैंप जेल में पुलिस बल की भी तैनाती की गयी थी. अलबर्ट एक्का से गिरफ्तार किये गये छात्रों को भी कैंप जेल में रखा गया़ छात्र नेताओं से दूर बीच मैदान मेें बैठ गये. एक-एक कर पार्टियों के नेताओं ने छात्रों से मुलाकात की. पूरी घटना की जानकारी ली. छात्र गुस्से में थे और पुलिस-प्रशासन को कोस रहे थे. लाठीचार्ज से घायल हुए छात्रों ने अपनी चोट नेताओं की दिखायी. नेताओं ने इन छात्रों के खाने-पीने का इंतजाम किया. दयामनी बारला छात्रों को लेकर परेशान दिखीं. उधर, कुछ देर बाद कैंप जेल का गेट बंद कर दिया गया. इसको लेकर भी विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया, लेकिन पुलिस वालों का कहना था कि अधिकारियों के आदेश के बाद ही गेट का ताला खुलेगा. देर शाम नेताओं को कैंप जेल से रिहा किया गया.
छात्रों को छोड़ने पर अड़े नेता, फिर छूटे : कैंप जेल से नेताओं को रिहा कर किया जा रहा था. विपक्षी दलों के नेताओं का कहना था कि पहले छात्रों को छोड़े, उसके बाद वे निकलेंगे. झाविमो नेता बाबूलाल मरांडी, हेमंत सोरेन सहित कई लोगों ने पहले छात्रों को जाने के लिए कहा. इनका कहना था कि पुलिस हमें भेज कर छात्रों को दूसरी जगह ले जायेगी. इसके बाद छात्रों को छोड़ा गया.
घायलों का इलाज करने डॉक्टर पहुंचे कैंप जेल : अलबर्ट एक्का चौक पर लाठीचार्ज में घायलों के इलाज के लिए जिला प्रशासन द्वारा डॉक्टर भेजा गया. छात्रों का कहना था कि हम यहीं इलाज करायेंगे. दो से तीन छात्रों को सर पर चोट लगी थी. डॉक्टरों ने इनकी मरहम-पट्टी एंबुलेंस में ही की. कई छात्रों को पीठ पर चोट आयी थी.
कैंप जेल प्रशासन करा रहा था रिकॉर्डिंग : कैंप जेल, स्टेडियम के मुख्य द्वार पर प्रशासन की ओर से रिकॉर्डिंग की व्यवस्था की गयी थी. यहां आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही थी. कैंप जेल में मजिस्ट्रेट भी तैनता किये गये थे.
इन नेताओं की हुई थी गिरफ्तारी
झामुमो सुप्रियो भट्टाचार्य, विनोद पांडेय, अंतु तिर्की, सुशील एक्का, अभिषेक कुमार पिंटू, झाविमो नेता राजीव रंजन मिश्रा, संतोष कुमार, सरोज सिंह, सुनील गुप्ता, उत्तम यादव, तौहिद आलम, जीतेंद्र वर्मा, आदित्य मोनू, जीवेश सिंह सोलंकी, सुनीता सिंह, कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह, प्रदीप तुलस्यान, राकेश सिन्हा, राजन वर्मा जगदीश साहू, कुमार राजा, जदयू के श्रवण कुमार, जफर कमाल सहित कई नेता थे. उधर, सदर थाना में रमेश सिंह, चंचल चटर्जी, राजू राम, अर्जुन यादव, राजीव नंदी सहित सैकड़ों नेताओें को गिफ्तार किया गया था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement