वे परेशान हैं कि घर पर शादी-विवाह की तैयारी करें या बैंक में जाकर कागजात जमा करें. पहले तो उन्होंने काफी प्रयास किया कि नकद पैसे निकल जाये, लेकिन बाद में उनके सहयोगियों ने मदद का आश्वासन दिया. तब जाकर राहत मिली.
Advertisement
उधार व विश्वास पर हो रहीं शादी की तैयारियां
रांची : अर्जुन मिश्रा के घर में बेटी की शादी है. नोटबंदी के बाद नकद पैसे को लेकर वे काफी परेशान रहे. बैंक में जाने पर कहा गया कि शादी के कार्ड के साथ-साथ और जरूरी कागजात लायें. वह भी एक बैंक खाते से पैसा निकालने की अनुमति है. वे परेशान हैं कि घर पर […]
रांची : अर्जुन मिश्रा के घर में बेटी की शादी है. नोटबंदी के बाद नकद पैसे को लेकर वे काफी परेशान रहे. बैंक में जाने पर कहा गया कि शादी के कार्ड के साथ-साथ और जरूरी कागजात लायें. वह भी एक बैंक खाते से पैसा निकालने की अनुमति है.
वे परेशान हैं कि घर पर शादी-विवाह की तैयारी करें या बैंक में जाकर कागजात जमा करें. पहले तो उन्होंने काफी प्रयास किया कि नकद पैसे निकल जाये, लेकिन बाद में उनके सहयोगियों ने मदद का आश्वासन दिया. तब जाकर राहत मिली.
कुछ पैसा एडवांस से चल रहा काम : श्री मिश्रा कहते हैं कि दोस्तों व परिजनों की मदद के साथ कई जगहों पर उधार और विश्वास पर सारा काम हो रहा है. कैटरर को कुछ पैसा एडवांस दिया गया है. टेंट वाले को पूरा पैसा दे दिया गया है. सब्जी और फूल वाले ने पूरा सामान उधार दिया है. कहा कि बाद में दे दीजियेगा.
चेक पेमेंट में हो रही परेशानी :राशन और कपड़ा दुकान वाले को चेक से पेमेंट करना चाहा, तो कुछ ने चेक स्वीकार किया, तो कुछ ने कार्ड पेमेंट स्वीकार किया. श्री मिश्रा कहते हैं कि शादी की तैयारी में इतनी मानसिक परेशानी हो रही है कि कुछ समझ में नहीं आ रहा है.
नया नोट क्या, पुराना नोट भी मिल जाये : शादी में कई जगहों पर शगुन के तौर पर पैसा दिया जाता है. ऐसे में नया नोट देने की बात कौन करें, पुराना नोट वह भी चेंज मिल जाये, तो काफी है. वे कहते हैं कि सभी काम में परेशानी हो रही है. सब कुछ अच्छे से हो जाये, इसी प्रयास में लगा हूं.
यह है आरबीआइ का आदेश : आरबीआइ की ओर से आदेश दिया गया है कि जिनके यहां शादी-विवाह है, वे 30 दिसबंर तक सिर्फ एक बार ही में एकमुश्त ढाई लाख रुपये की निकासी अपने बचत खाते से कर सकते हैं. शादी में नगद खर्च होंगे, ऐसी स्थिति में जितने पैसे जिनको दिये जा रहे हैं, उनसे यह स्पष्ट कराना होगा कि उनका बैंक में किसी तरह का खाता नहीं है. किन-किन जगहों पर पैसे का भुगतान किया गया है, इसकी एक प्रति बैंक को देनी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement