जाम में कई प्ले स्कूल के ऑटो व मारुति कार भी कई घंटे तक फंसी हुई रहीं. जाम में फंसे स्कूली बच्चों के चेहरे पर भय का माहौल दिख रहा था. बसों पर बैठे इन बच्चों को समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर क्यों दो घंटे से बसें सड़क पर खड़ी है.
Advertisement
हलकान हुए नौनिहाल: भूख से घंटों बिलबिलाते रहे स्कूली बच्चे
सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के प्रस्ताव के विरोध में विपक्षी पार्टियों के प्रदर्शन को देखते हुए बुधवार दोपहर 12 बजे जिला प्रशासन ने डीपीएस चौक में बैरिकेडिंग कर दी, जिससे करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा. इस जाम में स्कूली बसें भी फंसी रहीं. इन बसों में बैठे स्कूली बच्चे भूख से िबलबिलते रहे. […]
सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के प्रस्ताव के विरोध में विपक्षी पार्टियों के प्रदर्शन को देखते हुए बुधवार दोपहर 12 बजे जिला प्रशासन ने डीपीएस चौक में बैरिकेडिंग कर दी, जिससे करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा. इस जाम में स्कूली बसें भी फंसी रहीं. इन बसों में बैठे स्कूली बच्चे भूख से िबलबिलते रहे. दोपहर दो बजे के आसपास बैरिकेडिंग को खोला गया, जिसके बाद यातायात को सामान्य होने में आधे घंटे और लग गये.
रांची. जाम का आलम यह था कि डीपीएस चौक से बिरसा चौक तक बसों की कतार लगी रही. बसों के ड्राइवर इस दौरान बैरिकेडिंग लगानेवाले अफसरों से बार-बार पूछते रहे कि यह जाम आखिर कब तक खुलेगा? पुलिस के अधिकारी सिर्फ इतना ही कहते कि जब तक प्रदर्शनकारी यहां से हट नहीं जाते, बसें आगे नहीं जायेंगी. इस जाम में सेक्रेड हर्ट, संत मेरी, संत थाॅमस सहित कई स्कूलों के बसें थीं.
बंधु के आग्रह पर खुली बैरिकेडिंग: बसों के इस लंबे जाम को देखते हुए झाविमो नेता बंधु तिर्की ने माइक से पुलिस अधिकारियों से आग्रह किया कि वे बैरिकेडिंग हटा दें और स्कूली बसों को जानें दें. बंधु के इस आग्रह पर बैरिकेडिंग को हटाया गया. उसके बाद बिरसा चौक से आनेवाली बसें हरमू रोड की ओर गयीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement