17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक को गोली मारी, जमादार पुत्र सहित तीन गिरफ्तार

रांची: कोकर चौक के समीप मंगलवार की देर रात हुए विवाद में एक युवक को गोली मार दी गयी. घायल टिंकू उर्फ अभिषेक को पुलिस ने रिम्स में भरती कराया है. इस मामले में सदर थाना पुलिस ने बुधवार की सुबह कांके रोड निवासी जमादार विश्वनाथ ओझा के पुत्र मनीष ओझा सहित तीन युवक को […]

रांची: कोकर चौक के समीप मंगलवार की देर रात हुए विवाद में एक युवक को गोली मार दी गयी. घायल टिंकू उर्फ अभिषेक को पुलिस ने रिम्स में भरती कराया है. इस मामले में सदर थाना पुलिस ने बुधवार की सुबह कांके रोड निवासी जमादार विश्वनाथ ओझा के पुत्र मनीष ओझा सहित तीन युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दो अन्य लोगों में हैदर अली रोड निवासी एलआइसी से रिटायर्ड डीइओ के पुत्र रोहित सिन्हा व ब्राइट लेन निवासी पवन सिंह शामिल हैं. पुलिस ने मनीष के पास से एक लोडेड पिस्टल भी बरामद किया है. पिस्टल रोहित सिन्हा का बताया जाता है. उसने कांके रोड निवासी मोनू से 30 हजार में खरीदा था. ज्ञात हो कि मनीष ने रोहित सिन्हा से पिस्टल लेकर पहले हवाई फायरिंग की फिर टिंकू उर्फ अभिषेक के पैर मेें एक गोली मार दी.
रांची पुलिस के प्रवक्ता सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि घटना मंगलवार की रात करीब एक बजे की है. टिंकू उर्फ अभिषेक कोकर ब्राइट लेन का रहनेवाला है. टिंकू का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है. टिंकू ने दीपावली के दिन हैदर अली रोड में रोहित सिन्हा के साथ मारपीट कर सोने का चेन छीन लिया था. वहीं मनीष ओझा बुधवार को नगर निगम में टेंडर डालने वाला था.
वह अपने दोस्त रोहित सिन्हा व पवन सिंह के साथ मंगलवार की देर रात पार्टी मना कर लौट रहा था. कोकर चौक के समीप उसे टिंकू उर्फ अभिषेक मिल गया. रोहित उससे अपने सोने की चेन मांगने लगा. टिंकू के विरोध करने पर दोनों में मारपीट होने लगी. इस पर मनीष ओझा ने टिंकू पर गोली चला दी. गोली उसके पैर में लगी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी वहां से भाग गये थे. पुलिस की टीम ने छापेमारी कर तीनों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया.
पहले भी जेल जा चुके हैं मनीष व रोहित
सदर डीएसपी के अनुसार, मनीष ओझा का भी पूर्व से आपराधिक रिकॉर्ड है. हाल में ही वह लालपुर थाना से एक केस में जेल गया था. वर्ष 2010 में गोंदा थाना की पुलिस उसे एक केस में जेल भेज चुकी है. वह वर्तमान में जमानत पर बाहर था. उसके पिता गढ़वा में पदस्थापित हैं. रोहित सिन्हा को भी सुखदेवनगर पुलिस एक केस में पूर्व में जेल भेज चुकी है. पवन कुमार सिंह का पहले से कोई आपराधिक रिकॉर्ड पुलिस के पास नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें