21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएनटी-एसपीटी एक्ट : आज विपक्ष घेरेगा विधानसभा, 1000 से अधिक फोर्स तैनात

रांची : सीएनटी-एसपीटी एक्ट में प्रस्तावित संशोधन के विरोध में बुधवार को विपक्ष का विधानसभा घेराव का कार्यक्रम है. इसके लिए जिला प्रशासन व रांची पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये है़ं 1000 से अधिक फोर्स तैनात की जायेगी. इसमें जैप, रेपिडेक्शन पुलिस, लाठी पार्टी व सशस्त्र बल शामिल रहेंगे़ आवश्यकता पड़ी, तो झारखंड […]

रांची : सीएनटी-एसपीटी एक्ट में प्रस्तावित संशोधन के विरोध में बुधवार को विपक्ष का विधानसभा घेराव का कार्यक्रम है. इसके लिए जिला प्रशासन व रांची पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये है़ं 1000 से अधिक फोर्स तैनात की जायेगी. इसमें जैप, रेपिडेक्शन पुलिस, लाठी पार्टी व सशस्त्र बल शामिल रहेंगे़ आवश्यकता पड़ी, तो झारखंड जगुआर को भी लगाया जायेगा़ दो दर्जन से अधिक दंडाधिकारी की तैनाती भी की जायेगी़ विधानसभा जानेवाले रास्ते पर पूरी तरह नाकेबंदी कर दी जायेगी़ बिरसा चौक, सेटेलाइट गेट, अरगोड़ा चौक, शहीद मैदान, विधानसभा गेट, सेक्टर की ओर से विधानसभा आने वाली सड़क पर बैरियर लगाया जायेगा़ इस दौरान टियर गैस, वाटर कैनन की भी व्यवस्था की गयी है़ धरना-प्रदर्शन पर तीन ड्रोन कैमरा व वीडियोग्राफी से नजर रखी जायेगी़ एचइसी स्टेडियम को कैंप जेल बनाया गया है़ हिंसात्मक रुख अपनाने पर पुलिस प्रदर्शनकारियों से सख्ती से निबटेगी़ पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि आवश्यकता न हो तो बिरसा चौक की ओर जाने से बचें.

जिला प्रशासन व रांची पुलिस की अपातकालीन बैठक देर रात चली़ इसमें संभावना व्यक्त की गयी कि विपक्ष के नेताओं के अरगोड़ा मैदान में जमा होने की संभावना है़ वहां से धरना-प्रदर्शन के लिए वे बिरसा चौक जायेंगे़ बैठक में सुरक्षा के हर पहलू पर ध्यान दिया गया़ विधानसभा के समीप भी सुरक्षा बल लगाये जायेंगे़ जगन्नाथपुर थाना में क्यूआरटी की 3-12 स्टैटिक टीम तैनात रहेगी़ जिले के सभी डीएसपी को भी हर तरफ सुरक्षा में लगाया गया है़ उनके साथ भी क्यूआरटी की टीम रहेगी़ सभी डीएसपी की टीम अलग-अलग इलाके में तैनात रहेगी और आश्यकता पड़ी, तो उन्हें तुरंत बुला बिरसा चौक की ओर बुला लिया जायेगा़ बिरसा चौक पर अधिक से अधिक फोर्स की तैनाती की गयी है़ उसमें सशस्त्र व लाठी-पार्टी दोनों फोर्स रहेगी़ महिला पुलिस की भी तैनाती की गयी है़ एसडीओ को पूरे शहर में निषेधाज्ञा(धारा- 144) लागू करने के लिए कहा गया है़ रात में भी पुलिस को सतर्क रहते हुए पेट्रोलिंग करने को कहा गया है़ बिरसा चौक के आसपास विशेष निगरानी रखी गयी है़ विधानसभा के आसपास किसी को जाने की इजाजत रात में नहीं है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें