Advertisement
विधानसभा का आज स्थापना दिवस : स्टीफन चुने गये उत्कृष्ट विधायक, आज सम्मान
रांची. झामुमो विधायक प्रो स्टीफन मरांडी वर्ष 2016 के उत्कृष्ट विधायक चुने गये हैं. उन्हें मंगलवार को विधानसभा के स्थापना दिवस पर राज्यपाल द्रौपदी मुरमू सम्मानित करेंगी. विधानसभा की ओर से गठित बिरसा मुंडा उत्कृष्ट विधायक चयन समिति ने स्टीफन मरांडी के नाम पर सहमति जता दी है. प्रो मरांडी सात बार विधायक चुने जा […]
रांची. झामुमो विधायक प्रो स्टीफन मरांडी वर्ष 2016 के उत्कृष्ट विधायक चुने गये हैं. उन्हें मंगलवार को विधानसभा के स्थापना दिवस पर राज्यपाल द्रौपदी मुरमू सम्मानित करेंगी. विधानसभा की ओर से गठित बिरसा मुंडा उत्कृष्ट विधायक चयन समिति ने स्टीफन मरांडी के नाम पर सहमति जता दी है. प्रो मरांडी सात बार विधायक चुने जा चुके हैं. उपमुख्यमंत्री से लेकर नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेवारी निभायी है. वह एक बार राज्यसभा के लिए भी चयनित हो चुके हैं. चयन समिति ने विधानसभा के तीन कर्मियों अपर सचिव ब्रह्मदेव महतो, प्रशाखा पदाधिकारी अनंत लकड़ा और अनुसेवक माया तामंग को उत्कृष्ट सेवा के सम्मान के लिए चुना है.
सोमवार को चयन समिति के सदस्य स्पीकर दिनेश उरांव, प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन, मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, विधायक निर्भय शाहबादी, जोबा मांझी और वरिष्ठ पत्रकार चंदन मिश्रा ने सभी के नाम का चयन किया. स्थापना दिवस पर वर्ष 1995 से 2000 के बीच के पूर्व विधायकों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement