Advertisement
रिम्स को अग्निशमन का एनओसी मिलना मुश्किल
नहीं थी तैयारी. निरीक्षण करने पहुंचे अग्निशमन विभाग को मिली कई खामियां रांची : रिम्स का निरीक्षण करने पहुंची अग्निशमन विभाग के अधिकािरयों की टीम ने पाया कि वार्ड में मरीज भरती हैं, लेकिन फायर सिलेंडर को वार्ड की गैलरी में लगाने के बजाय उन्हें कमरों में बंद कर के रखा गया है. निरीक्षण के […]
नहीं थी तैयारी. निरीक्षण करने पहुंचे अग्निशमन विभाग को मिली कई खामियां
रांची : रिम्स का निरीक्षण करने पहुंची अग्निशमन विभाग के अधिकािरयों की टीम ने पाया कि वार्ड में मरीज भरती हैं, लेकिन फायर सिलेंडर को वार्ड की गैलरी में लगाने के बजाय उन्हें कमरों में बंद कर के रखा गया है. निरीक्षण के बाद टीम के प्रमुख ध्रुव कुमार ने रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल को इस संबंध में जानकारी दी. टीम अपनी रिपाेर्ट स्टेट फायर ऑफिसर को सौंपेगी. इसके बाद रिम्स प्रबंधन को एनओसी से पूर्व व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया जायेगा.
चाहिए 450 सिलिंडर, हैं 206 : निरीक्षण करने आयी टीम के हिसाब से जो आधारभूत संरचना है, उसके हिसाब से 450 फायर सिलिंडर होने चाहिए, लेकिन वर्तमान में सिर्फ 206 सिलिंडर ही हैं. जो सिलिंडर है, उसमें 90 फीसदी उपयुक्त स्थान पर नहीं हैं.
अंकोलोजी में वाटर पंप मिला बंद : सुपरस्पेशियलिटी विंग में भी टीम को फायर फाइटिंग की व्यवस्था संतोषजनक नहीं मिली. अंकोलाेजी विंग में तो वाटर पाइप बंद मिला. टीम ने कहा कि यहां मरीज कम है इसलिए फिलहाल सिलेंडर से काम चल सकता है. हालांकि, कार्डियोलाेजी विंग में काफी संख्या में मरीजा भरती हैं. इसलिए यहां फायर फाइटिंग के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए.
टीम ने दिये निर्देश
450 सिलिंडर अस्पताल परिसर में लगाया जायें
अस्पताल में हर 20 फीट पर हो फायर सिलिंडर
स्मोक डिटेक्टर लगाया जाये, जिससे अलार्म बजे
फायर सिलेंडर को सिक्युरिटी के जिम्मे किया जाये
वार्ड में मरीजों की संख्या ज्यादा है, यहां पर्याप्त सिलिंडर लगायें
कमरों में बंद नहीं हों फायर सिलिंडर, गैलरी और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लगाये जायें
अस्पताल में फायर की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. जो पोर्टेबल फायर यंत्र लगे हुए हैं, वे अाधे से कम हैं. करीब 450 सिलिंडर होने चाहिए. कैंसर विंग में वाटर पाइप जाम मिला. कमरे में सिलेंडर लगा है, जिसे गैलरी में होना चाहिए. ऐसी व्यवस्था में एनओसी नहीं मिल सकता है. निदेशक को जानकारी करा दी गयी है. स्टेट ऑफिसर को रिपोर्ट सौंप दी जायेगी.
ध्रुव कुमार साह, निरीक्षण अधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement