18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स : हृदय रोगियों को अब खिचड़ी और दलिया मिलेगी

रांची. हृदय रोगियों को अब खिचड़ी व दलिया मिलेगी. यह नया डायट सोमवार से लागू हो जायेगा. रिम्स किचन 50 हृदय रोगियों के लिए खिचड़ी व दलिया तैयार करायेगा. कार्डियोलॉजी आइसीयू व वार्ड में भरती मरीजों को बेड पर खाना दिया जायेगा. किचन कर्मचारी थाली में हृदय रोगियों को खाना परोसेंगे. गौरतलब है कि साॅफ्ट […]

रांची. हृदय रोगियों को अब खिचड़ी व दलिया मिलेगी. यह नया डायट सोमवार से लागू हो जायेगा. रिम्स किचन 50 हृदय रोगियों के लिए खिचड़ी व दलिया तैयार करायेगा. कार्डियोलॉजी आइसीयू व वार्ड में भरती मरीजों को बेड पर खाना दिया जायेगा. किचन कर्मचारी थाली में हृदय रोगियों को खाना परोसेंगे.
गौरतलब है कि साॅफ्ट डायट देने का आग्रह कार्डियोलॉजी विभाग द्वारा किया गया था. सोमवार को रिम्स डायटिशियन निदेशक डॉबीएल शेरवाल से मिल कर इस संबंध में अनुमति ली.
पहले मिलता था सामान्य डायट : रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग में भरती मरीजों को पहले सामान्य डायट मिलता था. यह डायट हृदय रोगियों को उपयोगी नहीं था. हृदय रोगी को साॅफ्ट डायट में खिचड़ी, दूध, फल, ब्रेड व अंडा दिया जाना चाहिए. अभी तक मनीज को नाश्ता में दूध, ब्रेड व फल ही दिया जाता था.
हृदय राेगियों को साॅफ्ट डायट तो मिलना ही चाहिए था. डायटिशियन ने बताया कि कार्डियोलॉजी विभाग से खिचड़ी व दलिया डायट का आग्रह किया गया है तो हमने आदेश जारी कर दिया.
डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक रिम्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें