Advertisement
कानून में सिर्फ छेद नहीं कर रही, दरवाजा खोल रही है सरकार
सुखदेव लाये प्राइवेट बिल, कहा रांची : कांग्रेस विधायक सुखदेव भगत ने सीएनटी-एसपीटी में संशोधन को लेकर सोमवार को प्राइवेट बिल लाया़ सीएनटी-एसपीटी के तहत जमीन के अवैध हस्तांतरण रोकने के उपाय श्री भगत ने बिल के माध्यम से बताया है़ एक्ट की धारा 46, 49, 71 का प्रावधान देकर हस्तांतरण रोकने, भूसंरक्षण, ऋण की […]
सुखदेव लाये प्राइवेट बिल, कहा
रांची : कांग्रेस विधायक सुखदेव भगत ने सीएनटी-एसपीटी में संशोधन को लेकर सोमवार को प्राइवेट बिल लाया़ सीएनटी-एसपीटी के तहत जमीन के अवैध हस्तांतरण रोकने के उपाय श्री भगत ने बिल के माध्यम से बताया है़ एक्ट की धारा 46, 49, 71 का प्रावधान देकर हस्तांतरण रोकने, भूसंरक्षण, ऋण की सुविधा मुहैया कराने और पूर्ण रूप से दखल दिलाने की बात कही है़ इधर पत्रकारों से श्री भगत ने कहा कि एक्ट जमीन का रक्षा कवच है़
इसी क्रम में 1996 में जब पेसा कानून आया, तो ग्राम सभा को आदिवासी जमीन का अवैध हस्तांतरण रोकने एवं संरक्षण का विशेष अधिकार दिया गया़ वर्तमान सरकार सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन कर कॉरपोरेट घराने के लिए बुलंद दरवाजा खोल रही है़ सीएनटी-एसपीटी में केवल छेद ही नहीं हो रहा है़ श्री भगत ने कहा कि कृषि भूमि में सीएनटी-एसपीटी एक्ट लागू होता है़ गैर कृषि कार्य में परिवर्तित होते ही ट्रांसफर ऑफ प्रोपर्टी एक्ट लागू होगा़ इसका उदाहरण छप्परबंदी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement