Advertisement
संत अन्ना धर्म समाज की सात बहनों ने लिया आजीवन व्रत
ईश्वर की राह में समर्पण के बाद जीवन में सब कुछ संभव : फादर हिलारियुस मांडर : मांडर चर्च में सोमवार को एक विशेष मिस्सा अनुष्ठान में संत अन्ना धर्म समाज की सिस्टर एरेन खाखा, सिस्टर रंजीता माधुरी आइंद, सिस्टर अनिमा ज्योति केरकेट्टा, सिस्टर इमिलिया भेंगरा, सिस्टर इलिजाबेथ खलखो, सिस्टर अनिता बाखला व सिस्टर नेली […]
ईश्वर की राह में समर्पण के बाद जीवन में सब कुछ संभव : फादर हिलारियुस
मांडर : मांडर चर्च में सोमवार को एक विशेष मिस्सा अनुष्ठान में संत अन्ना धर्म समाज की सिस्टर एरेन खाखा, सिस्टर रंजीता माधुरी आइंद, सिस्टर अनिमा ज्योति केरकेट्टा, सिस्टर इमिलिया भेंगरा, सिस्टर इलिजाबेथ खलखो, सिस्टर अनिता बाखला व सिस्टर नेली प्रतिमा केरकेट्टा ने अाजीवन व्रत धारण किया.
मिस्सा अनुष्ठान में टीओआर प्रोविंशियल सुपीरियर फादर हिलारियुस बारला, मांडर पल्ली पुरोहित फादर विलियम तिर्की, संत अन्ना धर्म समाज की मदर जेनरल सिस्टर लिंडा मेरी वाॅन, प्रोविंशियल सिस्टर मोनिका कुजूर मुख्य रूप से उपस्थित थीं. इस अवसर पर मुख्य अनुष्ठाता फादर हिलारियुस बारला ने कहा कि धर्मसंघी जीवन आसान नहीं है. लेकिन ईश्वर की राह में समर्पण के बाद जीवन में सब कुछ संभव है.
मदर जेनरल सिस्टर लिंडा मेरी वाॅन ने कहा कि आजीवन व्रत धारण करनेवाली धर्मबहनों के माता-पिता व रिश्तेदार धन्यवाद के पात्र हैं, जिन्होंने अपनी बेटी-बहनों को संत अन्ना धर्म समाज के लिए अर्पित किया है. प्रोविंशियल सिस्टर मोनिका कुजूर ने कहा कि आज से ये सभी धर्मबहनें संत अन्ना धर्म समाज की आजीवन सदस्य बन गयी हैं. अब इन्होंने अपना सारा जीवन संत अन्ना समाज को समर्पित कर दिया है. इस दौरान बड़ी संख्या में संत अन्ना धर्म समाज की सिस्टर व अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement