Advertisement
दो हजार के नये नोट से बढ़ गयी है परेशानी
रांची: बैंकों की तरफ से दिये जा रहे दो हजार रुपये के नये नोट से आम लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है. बैंक की तरफ से लोगों को एक-एक सौ रुपये के नोट भी दिये जा रहे हैं. पर इनका बाजार में प्रचलन कम हो गया है. अधिकतर लोग किसी भी जरूरत के लिए […]
रांची: बैंकों की तरफ से दिये जा रहे दो हजार रुपये के नये नोट से आम लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है. बैंक की तरफ से लोगों को एक-एक सौ रुपये के नोट भी दिये जा रहे हैं. पर इनका बाजार में प्रचलन कम हो गया है. अधिकतर लोग किसी भी जरूरत के लिए दो हजार रुपये के नये नोट ही निकाल रहे हैं. इससे दुकानदारों अथवा रिटेलरों को खुदरा पैसा देने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बैंकर भी 100-100 रुपये के नोट का रोटेशन बंद होने से परेशानी में हैं.
100 रुपये का रीचार्ज कराने पर दिया दो हजार रुपये का नोट : एक बुजुर्ग महिला ने शनिवार को मनीष ट्रेडर्स के संचालक को 100 रुपये का रीचार्ज कराने को कहा. दोपहर 2.30 बजे दुकान के संचालक दो हजार रुपये का नोट लेकर भौंचक रह गया. क्योंकि उसके पास 19 सौ रुपये लौटाने के लिए नहीं थे. दुकानदार का कहना था कि अधिकतर लोग दो हजार रुपये का ही नोट लेकर आ रहे हैं और 100 से दो सौ रुपये का रीचार्ज कराते हैं. ऐसे में शेष पैसे देने में काफी दिक्कतें होती हैं.
290 रुपये का लिया समान, दिया दो हजार रुपये : हिनू के बंटी राशन शॉप पर एक ग्राहक ने 290 रुपये का राशन लिया और दुकानदार को दो हजार रुपये थमा दिया. ऐसे में दुकानदार ने पहले आग्रह किया कि आप खुले पैसे दें. मेरे पास चेंज नहीं है. पर ग्राहक के अड़ने पर दुकानदार ने उसे बाद में पैसे देने का अनुरोध किया. ग्राहक ने चायपत्ती, चीनी, हल्दी पाउडर और अन्य वस्तुएं खरीदी थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement