डीएसपी ने बताया कि हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी दीपक कुमार को गुरुवार रात आठ बजे सूचना मिली थी कि मो बबन अंसारी एक छात्रा के अपहरण का प्रयास कर रहा है़ छात्रा लाहकोठी रोड स्थित अबु बकर मसजिद के समीप की रहनेवाली है. वह युवती को जबरन घर से खींच कर कार में बैठा रहा है. इसके बाद दीपक कुमार व दारोगा अब्दुल खालिक सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे़ बुधवार को भी बाइक से छात्रा के अपहरण का प्रयास मो बबन ने किया था. घर वालों के विरोध करने पर उस दिन वह भाग गया था़ पुलिस इस संबंध में आर्म्स एक्ट व अपहरण के प्रयास संबंधी दो प्राथमिकी हिंदपीढ़ी थाना में दर्ज की है़ .
डीएसपी ने बताया कि मो बबन अंसारी मारपीट के मामले में एक बार जेल जा चुका है़ इधर, बबन अंसारी ने पत्रकारों को बताया कि छात्रा की उम्र 23 वर्ष है, लेकिन पुलिस उसे नाबालिग बता रही है़ वह मारवाड़ी कॉलेज में पढ़ती है और हमारी दूर की रिश्तेदार है़ हमारा काफी दिनों से प्रेम संबंध है़ छह महीना पहले वह एक जगह हमारे साथ गयी थी. हमलोग नौ दिन साथ में रहे थे़ जब्त हथियार हमारा नहीं है और हमने कोई फायरिंग नहीं की है़ लड़की के घर वाले मुझे फंसा रहे है़ं