17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूरजकुंड मेले में दिखेगी झारखंड की संस्कृति

रांची: हरियाणा के फरीदाबाद में होनेवाले सूरजकुंड मेला में झारखंड की संस्कृति दिखेगी. देश-विदेश के लोग झारखंड की परंपरा, कला व संस्कृति को जान सकेंगे. यहां एक से 15 फरवरी 2017 तक 31 वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला का आयोजन किया जा रहा है. इसमें झारखंड थीम राज्य के रूप में भाग लेगा. मेला में […]

रांची: हरियाणा के फरीदाबाद में होनेवाले सूरजकुंड मेला में झारखंड की संस्कृति दिखेगी. देश-विदेश के लोग झारखंड की परंपरा, कला व संस्कृति को जान सकेंगे. यहां एक से 15 फरवरी 2017 तक 31 वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला का आयोजन किया जा रहा है. इसमें झारखंड थीम राज्य के रूप में भाग लेगा. मेला में झारखंड अपनी संस्कृति व एेतिहासिक विरासत का प्रदर्शन करेगा. राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने इस आयोजन को लेकर गुरुवार को बैठक की.

बैठक में कहा गया कि थीम राज्य के रूप में झारखंड का चयन होने के बाद इसके पर्यटन, कला, संस्कृति व खेलकूद तथा युवा कार्य विभाग को खास जिम्मेवारी सौंपी गयी है. मेला में क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्रों के लोक कलाकारों द्वारा ओपन एयर थियेटर में नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा. इसका मंचन 15 दिनों तक चलेगा. विभाग इसके लिए प्रबुद्ध लोगों का सहयोग ले रहा है. झारखंड के कलाकारों द्वारा विभिन्न तरह की पेंटिंग पर भी काम किया जा रहा है. मेला में पर्यटन सूचना केंद्र का भी निर्माण कराया जा रहा है. यहां देश-विदेश के लोगों को झारखंड पर्यटन की जानकारियां दी जायेगी.
मेले की जानकारी लेने गया था दल : बैठक में यह कहा गया कि यह पहला मौका है जब झारखंड किसी अंतरराष्ट्रीय मेले में थीम राज्य के तौर पर भाग लेने जा रहा है. पिछले दिनों यहां से अफसरों का एक दल मेले की जानकारी लेने गया था. इसके बाद यहां तैयारी भी शुरू हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें