उन्होंने कहा कि यहां की जनता बहुत अच्छी है. उलिहातू आकर अच्छा महसूस कर रही हूं. उन्होंने मैट्रिक परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करनेवाली गांव की 10 छात्राओं को साइकिल दी. महानिदेशक ने कहा कि अभिभावक बच्चों को स्कूल जरूर भेजें. शिक्षा व शिक्षित समाज से ही क्षेत्र व परिवार का समुचित विकास संभव है. इससे पूर्व महानिदेशक ने संबंधित कंपनी के द्वारा लगाये गये सामाजिक चेतना शिविर का उदघाटन किया. उन्होंने चिकित्सा, कृषि, उद्योग विभागों के द्वारा लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण किया. साइकिल पानेवाली छात्राओं में प्रीति सोय, आश्रिता संगा, सुधा तोपनो, सायरन पूर्ति, अनिमा पूर्ति, मरियम सोय, बहालेन खलखो, आभा भेंगरा, सुखमनी मुंडू शामिल हैं.
Advertisement
शिक्षित समाज से ही संभव है क्षेत्र व परिवार का समुचित विकास : डीजी
खूंटी: उलिहातू स्थित एसएसबी की 26 कंपनी में आयोजित कार्यक्रम को संबोिधत करते हुए एसएसबी की महानिदेशक अर्चना रामा सुंदरम ने कहा कि एसएसबी हो या फिर सीआरपीएफ सभी जनता से प्यार करते हैं. जनता की सुरक्षा के लिए हैं. अपेक्षा रखती हूं कि जनता भी जवानों व अधिकारियों को वैसा ही प्यार दे. उन्होंने […]
खूंटी: उलिहातू स्थित एसएसबी की 26 कंपनी में आयोजित कार्यक्रम को संबोिधत करते हुए एसएसबी की महानिदेशक अर्चना रामा सुंदरम ने कहा कि एसएसबी हो या फिर सीआरपीएफ सभी जनता से प्यार करते हैं. जनता की सुरक्षा के लिए हैं. अपेक्षा रखती हूं कि जनता भी जवानों व अधिकारियों को वैसा ही प्यार दे.
उन्होंने कहा कि यहां की जनता बहुत अच्छी है. उलिहातू आकर अच्छा महसूस कर रही हूं. उन्होंने मैट्रिक परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करनेवाली गांव की 10 छात्राओं को साइकिल दी. महानिदेशक ने कहा कि अभिभावक बच्चों को स्कूल जरूर भेजें. शिक्षा व शिक्षित समाज से ही क्षेत्र व परिवार का समुचित विकास संभव है. इससे पूर्व महानिदेशक ने संबंधित कंपनी के द्वारा लगाये गये सामाजिक चेतना शिविर का उदघाटन किया. उन्होंने चिकित्सा, कृषि, उद्योग विभागों के द्वारा लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण किया. साइकिल पानेवाली छात्राओं में प्रीति सोय, आश्रिता संगा, सुधा तोपनो, सायरन पूर्ति, अनिमा पूर्ति, मरियम सोय, बहालेन खलखो, आभा भेंगरा, सुखमनी मुंडू शामिल हैं.
जवानों से की बातचीत
महानिदेशक अर्चना रामा सुंदरम ने सशस्त्र सुरक्षा बल की 26वीं कंपनी का निरीक्षण किया. अधिकारियों व जवानों से मिल कर उनकी समस्याओं व उपलब्धियों की जानकारी ली. कंपनी के कमांडेंट जेपी राणा ने महानिदेशक को उग्रवाद व नक्सलवाद क्षेत्र व सक्रिय उग्रवादी व माओवादी के बाबत विस्तृत जानकारी दी. महानिदेशक ने कमांडेंट को जिला पुलिस के साथ मिल कर और बेहतर काम करने पर बल दिया. महानिदेशक ने पत्रकारों से कहा कि सड़क निर्माण की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण में जिला पुलिस को सहयोग देने के लिए एसएसबी की दो कंपनी उलिहातू एवं हूंट में तैनात की गयी हैं. मौके पर एसएसबी के आइजी एके सिंह, डीआइजी संजय कुमार एवं जेपी वशिष्ठ, खूंटी के एसपी अनीस गुप्ता, प्रशिक्षु आइपीएस विजया जाधव मौजूद थे.
अनगड़ा का भी किया दौरा
सशस्त्र सीमा बल की महानिदेशक अर्चना रामा सुंदरम ने बुधवार को अनगड़ा स्थित 26वीं वाहिनी एसएसबी शिविर का भी निरीक्षण किया. उन्होंने परिसर का भ्रमण किया. जवानों से बात की और कैंटीन का उदघाटन किया. इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह नियमित निरीक्षण है. झारखंड में 26वीं वाहिनी एसएसबी नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात है. कंपनी स्थानीय पुलिस के साथ मिल कर नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाती है. हमारे जवान इस क्षेत्र में स्थानीय पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्य करते हैं. उन्होंने बताया कि अपने जवानों की आवश्यकताओं एवं प्रशासनिक जरूरतों को जानना व समझना इस भ्रमण का उद्देश्य है. मौके पर महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय पटना अशोक कुमार, उप महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय गया जेडी वशिष्ठ, उप महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय मुजफ्फरपुर संजय कुमार, 26वीं वाहिनी एसएसबी कमांडेंट जेपी राणा, डिप्टी कमांडेंट आरके श्रीवास्तव, कमांडेंट ऋषिकेश श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर विकास त्यागी, अनिल यादव आिद मौजूद थे.
परंपरागत रीति से स्वागत
महानिदेशक का उलिहातू में परंपरागत नृत्य से अभिनंदन किया गया. अड़की के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने नागपुरी नृत्य पेश किया. डीजी ने सशस्त्र सीमा बल के कैंटीन का भी उदघाटन किया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement