Advertisement
गोड्डा की वंदना को राजीव गांधी मानव सेवा अवार्ड
गोड्डा. गोड्डा की वंदना दुबे को साेमवार को नयी दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राजीव गांधी मानव सेवा अवार्ड से नवाजा. यह सम्मान वंदना को बाल कल्याण व विकास के लिए उत्कृष्ट योगदान और समर्पण के लिए दिया गया. सम्मान स्वरूप उन्हें सर्टिफिकेट व नगद एक लाख रुपये और रजत मेडल […]
गोड्डा. गोड्डा की वंदना दुबे को साेमवार को नयी दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राजीव गांधी मानव सेवा अवार्ड से नवाजा. यह सम्मान वंदना को बाल कल्याण व विकास के लिए उत्कृष्ट योगदान और समर्पण के लिए दिया गया. सम्मान स्वरूप उन्हें सर्टिफिकेट व नगद एक लाख रुपये और रजत मेडल दिया गया. वंदना दुबे देश भर में पुरस्कार पानेवाली महिलाओं में सबसे कम उम्र की है.
वंदना से मिली मेनका गांधी : समराेह में वंदना दुबे से पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी मिली़ मेनका गांधी ने उनसे हाल जाना और गोड्डा आने का आश्वासन दिया. साथ ही गोड्डा में उनके आश्रम को देखने की बात कही.
वंदना के कार्य : वंदना कुमारी ने वर्ष 2005 में स्थानीय साकेतपुरी मुहल्ले में छोटे से मकान में 10 अनाथ बच्चों के साथ अनाथ आश्रम शुरू किया. बाद में वह 38 बच्चों के पालन- पोषण व पढ़ाई का जिम्मा उठाने लगी.
सम्मान पाकर खुश हूं : वंदना ने कहा कि राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होकर खुश हूं. इसका श्रेय जिले के लोगों को जाता है, जिन्होंने हर समय सहयोग किया. वंदना कुमारी, संचालिका, स्वामी विवेकानंद अनाथ आश्रम.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement