23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

33 और लावारिस शवों का अंतिम संस्कार

नेक कार्य. मुक्ति संस्था अब तक 325 लावारिस शवों का कर चुकी है अंत्येष्टि रांची : मुक्ति संस्था की ओर से रविवार को 33 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार जुमार पुल में विधि-विधान से किया गया. संस्था के सदस्य सुबह नौ बजे रिम्स के शीतगृह पहुंच गये थे. सदस्यों ने शवों को कफन बांटने से […]

नेक कार्य. मुक्ति संस्था अब तक 325 लावारिस शवों का कर चुकी है अंत्येष्टि
रांची : मुक्ति संस्था की ओर से रविवार को 33 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार जुमार पुल में विधि-विधान से किया गया. संस्था के सदस्य सुबह नौ बजे रिम्स के शीतगृह पहुंच गये थे. सदस्यों ने शवों को कफन बांटने से लेकर उसे ट्रैक्टर में रखवाने व जुमार पुल में उतारने में सहयोग किया. अंतिम संस्कार से पहले सभी धर्मों को ध्यान में रखते हुए सभी विधियों को पूरा किया गया. अंतिम अरदास परमजीत सिंह टिंकू ने करायी. वहीं मुखाग्नि संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने दी. नगर निगम की ओर से 35 घन लकड़ी और 60 लीटर केरोसिन उपलब्ध कराया गया. ज्ञात हो कि मुक्ति परिवार द्वारा अब तक 325 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है.
इनका रहा सहयोग : प्रवीण लोहिया, पंकज चौधरी, प्रदीप खन्ना, सुदर्शन अग्रवाल, राजा गोयनका, रोहित पोद्दार, प्रमोद सारस्वत, दिलीप सिंह, गिरीश मिढा, आशुतोष अग्रवाल, मनीष गुप्ता, रणजीत राजपाल, राजेश विजयवर्गीय, विकाश विजय, राजेश कु पिंकू, उज्ज्वल जैन, नवीन मित्तल, सिद्धांत तोदी, विष्णु बजाज, निखिल जैन, विकास विजय,आशीष भाटिया, दीपक लोहिया, राजा गोयनका, रोहित पोद्दार, दिलीप सिंह, संदीप पपनेजा, नीरज खेतान, संदीप सरावगी, संजय,अविनाश मिश्रा, संजू कुमार, नितेश लोहिया, रोहित सिंह, सत्येंद्र रजक, सुभम चौधरी, राहुल जैसवाल, मनोज अग्रवाल, नवीन, सुदर्शन अग्रवाल, संजय सिंह, आशुतोष अग्रवाल, मनीष गुप्ता, कुशल, राजेश विजयवर्गीय, संजय बजाज, कन्हैया, आदित्य राजगढ़िया, विकाश विजय, सुनील अग्रवाल, उज्ज्वल जैन, नवीन मित्तल, सिद्धांत तोदी, विष्णु बजाज, निखिल जैन, राम बांगर, विनय महतो व ओम प्रकाश महतो आदि लोगों ने सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें