Advertisement
विवि छात्र संघ चुनाव में प्रत्याशी देने का फैसला
रांची : आदिवासी छात्र संघ की बैठक संगम गार्डेन में प्रो सतीश कुमार भगत की अध्यक्षता में हुई. मौके पर विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में प्रत्याशी खड़ा करने का निर्णय लिया गया़ प्रो भगत ने कहा कि प्रत्याशी बैकलॉग नियुक्ति, आरक्षण पूरी तरह लागू करने, छात्रवृत्ति सुनिश्चित करने, सभी जिलों में बालक, बालिका छात्रावास, पुस्तकालय, […]
रांची : आदिवासी छात्र संघ की बैठक संगम गार्डेन में प्रो सतीश कुमार भगत की अध्यक्षता में हुई. मौके पर विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में प्रत्याशी खड़ा करने का निर्णय लिया गया़ प्रो भगत ने कहा कि प्रत्याशी बैकलॉग नियुक्ति, आरक्षण पूरी तरह लागू करने, छात्रवृत्ति सुनिश्चित करने, सभी जिलों में बालक, बालिका छात्रावास, पुस्तकालय, कैंटीन आदि सवालों पर चुनाव लड़ेंगे़ बैठक में सुरेश टोप्पो, अमित मुंडा, अजय कुमार भगत, प्रो संजय कुमार मिंज, प्रेमप्रकाश मिंज, सुदेश कुजूर, महावीर उरांव, संजय, संजय पाहन, प्रो किशुन उरांव मोहन, अजय एक्का आदि उपस्थित थे़
मिल कर चुनाव लड़ेंगे वाम छात्र संगठन
रांची. आइसा, एआडीएसओ और एआइएसएफ ने संयुक्त रूप से छात्र संघ चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. इसी मुद्दे को लेकर तीनों संगठनों की बैठक आइसा कार्यालय में हुई. इसमें रांची विवि में होने वाले छात्र संघ चुनाव में भागीदारी व तैयारी की समीक्षा की गयी. चुनाव के मद्देनजर छात्र हित से जुड़ों मुद्दों पर भी विचार किया गया. बैठक में तरुण मेधा, कोरेशा, दिपांजली, प्रीति, रिंकी, रिमा, जुलियस, अनंत आदि मौजूद थे.
झारखंड छात्र मोरचा में शामिल हुए
झारखंड विकास छात्र मोरचा छात्र विंग के अमन कुमार तिवारी अपने समर्थकों के साथ झारखंड छात्र मोरचा में शामिल हुए. झारखंड छात्र मोरचा के तालकेश्वर महतो अौर छात्र नेता तनुख खत्री ने अमन तिवारी व अन्य का माला पहना कर पार्टी में स्वागत किया. इस अवसर पर मनीष कुमार, आशुतोष वर्मा, कुलदीप महतो, संतोष, शशि कुमार, विवेक भारती, गोपाल पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement