हथियार के बारे में पूछताछ करने पर पहले उसने बताया कि उसकी पत्नी का अवैध संबंध कुछ लोगों के साथ है. वह अपनी पत्नी की हत्या करना चाहता था. वह अपनी पत्नी के चिरौंदी पहुंचने का इंतजार कर रहा था. इसलिए वह हथियार लेकर वहां खड़ा था. बाद में उसने बताया कि नामकुम के गुड्डू दुबे नामक एक शराब कारोबारी ने उसे हथियार रखने के लिए कुछ माह पूर्व दिया था. उसे हथियार लेकर घूमने का शौक है. यह जानकारी शनिवार को बरियातू थाना में संवाददाता सम्मेलन में सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने दी.
डीएसपी ने बताया कि एसएसपी कुलदीप द्विवेदी को सूचना मिली थी कि एक युवक हथियार के साथ चिरौंदी के पास घूम रहा है, जिसकी योजना किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की है. इसी सूचना पर पुलिस ने वहां छापेमारी की और बिट्टू मिश्रा को लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर चिरौंदी स्थित उसके घर में छापेमारी की गयी. वहां से पुलिस ने एक कट्टा और गोली बरामद किये. गुड्डू दुबे की तलाश में नामकुम में भी छापेमारी की गयी, लेकिन वह अपने घर में नहीं मिला. डीएसपी के अनुसार बिट्टू मिश्रा ने करीब छह माह पूर्व एक युवती से शादी की है.