हालांकि साहेबगंज के एसपी ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है. वहीं पुलिस के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि जैप-नौ में कमांडेंट रहते हुए वह नियुक्ति समिति के अध्यक्ष थे. कुल 24 युवकों से हुई वसूली को लेकर साहेबगंज के जिरवाबाड़ी ओपी में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसमें मदन पांडेय समेत अन्य लोग नामजद थे. इस मामले की जांच के दौरान पुलिस को जैप-नौ के तत्कालीन कमांडेंट हरिनारायण राम महली के खिलाफ भी साक्ष्य मिले. मामले के सुपरविजन में डीएसपी ने महली को गिरफ्तार कर पूछताछ करने का आदेश अनुसंधानक को दिया. जिसके बाद एसपी के स्तर से मामले में रिपोर्ट-दो जारी की गयी. जिसमें महली को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया. गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.
Advertisement
एएसपी को गिरफ्तार करने का आदेश
रांची: साहेबगंज के एसपी ने झारखंड पुलिस के एएसपी हरिनारायण राम महली को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. एएसपी अभी निलंबित हैं और पुलिस ट्रेनिंग सेंटर नेतरहाट में प्रभारी कमांडेंट के पद पर पदस्थापित हैं. उन पर जैप में चतुर्थ श्रेणी में हुई नियुक्ति में उम्मीदवारों से रुपये वसूली करवाने का आरोप है. हालांकि […]
रांची: साहेबगंज के एसपी ने झारखंड पुलिस के एएसपी हरिनारायण राम महली को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. एएसपी अभी निलंबित हैं और पुलिस ट्रेनिंग सेंटर नेतरहाट में प्रभारी कमांडेंट के पद पर पदस्थापित हैं. उन पर जैप में चतुर्थ श्रेणी में हुई नियुक्ति में उम्मीदवारों से रुपये वसूली करवाने का आरोप है.
हालांकि साहेबगंज के एसपी ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है. वहीं पुलिस के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि जैप-नौ में कमांडेंट रहते हुए वह नियुक्ति समिति के अध्यक्ष थे. कुल 24 युवकों से हुई वसूली को लेकर साहेबगंज के जिरवाबाड़ी ओपी में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसमें मदन पांडेय समेत अन्य लोग नामजद थे. इस मामले की जांच के दौरान पुलिस को जैप-नौ के तत्कालीन कमांडेंट हरिनारायण राम महली के खिलाफ भी साक्ष्य मिले. मामले के सुपरविजन में डीएसपी ने महली को गिरफ्तार कर पूछताछ करने का आदेश अनुसंधानक को दिया. जिसके बाद एसपी के स्तर से मामले में रिपोर्ट-दो जारी की गयी. जिसमें महली को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया. गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.
नहीं मिले थे गड़बड़ी के साक्ष्य : नियुक्ति के दौरान उम्मीदवारों से वसूली का मामला सामने आने के बाद एडीजी जैप ने जैप डीआइजी सुधीर कुमार झा के नेतृत्व में जांच कमेटी बनायी थी. जांच में कमेटी ने किसी तरह की गड़बड़ी नहीं पायी थी. जांच रिपोर्ट की समीक्षा के दौरान पुलिस मुख्यालय ने एएसपी हरिनारायण राम महली के खिलाफ तथ्य पाये. मुख्यालय की रिपोर्ट पर सरकार ने महली को निलंबित कर पूरे मामले की जांच निगरानी से कराने का आदेश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement