18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई: डॉ रवींद्र राय ने मुख्यमंत्री को लिखा था पत्र, झारखंड से बिहार में बालू तस्करी की शुरू हुई जांच

रांची: सीआइडी एडीजी का आदेश मिलते ही झारखंड के विभिन्न जिलों की पुलिस ने बालू तस्करी मामले की जांच शुरू कर दी है. रांची एसएसपी ने भी अपने अधीनस्थ अफसरों को बालू तस्करी के संबंध में जांच करने को कहा है. पुलिस जांच के दौरान यह पता लगा रही है कि बिहार से कौन-कौन से […]

रांची: सीआइडी एडीजी का आदेश मिलते ही झारखंड के विभिन्न जिलों की पुलिस ने बालू तस्करी मामले की जांच शुरू कर दी है. रांची एसएसपी ने भी अपने अधीनस्थ अफसरों को बालू तस्करी के संबंध में जांच करने को कहा है. पुलिस जांच के दौरान यह पता लगा रही है कि बिहार से कौन-कौन से माफिया बालू के अवैध कारोबार में शामिल है. उनका नाम क्या और पता क्या है. किन बालू घाटों से अवैध रूप से बालू की तस्करी की जा रही है.
राज्य में जोरों पर है बालू की तस्करी : सांसद डॉ रवींद्र राय ने मुख्यमंत्री को बताया था कि राज्य में बालू का व्यापार जोरों से चल रहा है. यह व्यापार तस्करी के सामान है. राज्य से बालू ट्रकों में भरकर दूसरे राज्य में ले जाया जा रहा है. बालू की तस्करी में भविष्य में राज्य में बालू की संकट की स्थिति पैदा होने की संभावना है.
टूट रहीं सड़कें, क्षतिग्रस्त हो रहे पुल : सांसद ने पत्र में यह भी लिखा था कि ट्रकों में 15 से 21 टन बालू लेकर चलने का प्रावधान है. लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में रात में 50 से 70 टन बालू लेकर ट्रक चल रहे हैं. बालू भरे ट्रकों से पक्की सड़क पर पानी गिरने से सड़कें खराब हो रही हैं. अत्यधिक भार युक्त ट्रकों से नयी बनी सड़कें टूट रही हैं. पुल के समीप 5 फीट से लेकर 10 फीट गहरे तक से बालू उठाने से पुल के खंभों की बुनियाद कमजोर हो रही है. कोडरमा के विभिन्न बालू घाटों से बालू की तस्करी जोरों पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें