18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐतिहासिक होगा स्थापना दिवस समारोह

रांची. मोरहाबादी में 15 नवंबर को आयोजित होनेवाले स्थापना दिवस समारोह को लेकर भाजपा रांची महानगर की बैठक गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि स्थापना दिवस समारोह ऐतिहासिक होगा. उन्होंने कहा कि झारखंड तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा घोषित प्रदेश है. […]

रांची. मोरहाबादी में 15 नवंबर को आयोजित होनेवाले स्थापना दिवस समारोह को लेकर भाजपा रांची महानगर की बैठक गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि स्थापना दिवस समारोह ऐतिहासिक होगा.

उन्होंने कहा कि झारखंड तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा घोषित प्रदेश है. दूसरे दलों ने अपने आंदोलन को बेचने का काम किया है. भाजपा ही ऐसी पार्टी है, जिसने झारखंड अलग राज्य के वादा को पूरा किया. कार्यकर्ता उत्साह के साथ स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लें. महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने बैठक में नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि सभी मंडलों के कार्यकर्ता गाजे-बाजे के साथ समारोह में आयेंगे.

उन्होंने कहा कि गुरु पर्व के दिन 12 नवंबर को रातू रोड के न्यू मार्केट चौक पर स्वागत शिविर लगाया जायेगा. बैठक में प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश, विधायक नवीन जायसवाल, राम कुमार पाहन, नंदकिशोर अरोड़ा, केके गुप्ता, आदित्य प्रसाद साहू, ऊषा पांडेय, सुबोध सिंह गुड्डू, शिवपूजन पाठक, दीनदयाल वर्णवाल, प्रतुल शाहदेव, संजीव विजयवर्गीय, सत्यनारायण सिंह, संजय जायसवाल, आरती सिंह, सोना खान, अमित सिंह, नीरज पासवान, राजू सिंह, मुकेश सिंह, पंकज वर्मा, सुनील शर्मा, सुनील साहू समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें