21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पदोन्नति के तीन माह बाद भी नहीं की गयी पोस्टिंग

रांची. झारखंड के पशु चिकित्सकों को नौकरी में पहली बार प्रमोशन मिला है. प्रमोशन तो मिल गया है, लेकिन तीन माह बाद भी पोस्टिंग नहीं हुई है. पोस्टिंग का मामला लटका हुआ है. पशुपालन विभाग ने 55 पशु चिकित्सकों को प्रमोशन दिया है. विभाग ने पहली बार 48 तथा दूसरी बार सात पशु चिकित्सकों को […]

रांची. झारखंड के पशु चिकित्सकों को नौकरी में पहली बार प्रमोशन मिला है. प्रमोशन तो मिल गया है, लेकिन तीन माह बाद भी पोस्टिंग नहीं हुई है. पोस्टिंग का मामला लटका हुआ है. पशुपालन विभाग ने 55 पशु चिकित्सकों को प्रमोशन दिया है. विभाग ने पहली बार 48 तथा दूसरी बार सात पशु चिकित्सकों को प्रमोशन दिया है. इसकी अधिसूचना एक जुलाई को जारी कर दी गयी थी. पोस्टिंग नहीं होने के कारण पशु चिकित्सकों को प्रमोशन का लाभ नहीं मिल रहा है.
एक फाइल से प्रमोशन व ट्रांसफर होने के कारण मामला लटका : पशुपालन विभाग ने जून माह में पशु चिकित्सकों के तबादला और प्रमोशन के लिए एक संचिका तैयार की थी. इसी साल जून में करीब सवा सौ पशु चिकित्सकों का तबादला हुआ था. इस तबादले को कुछ अधिकारियों ने अदालत में चुनौती दे दी है. अदालत के आदेश के बाद विभाग तबादले में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर स्थांतरण सूची को स्टेटस-को कर दिया था. इस कारण जो पशु चिकित्सक जहां थे, वहीं रह गये. कुछ ने योगदान कर लिया था, कुछ ने नहीं किया है.
निदेशक के पद का मामला भी अदालत में : इसी बीच विभाग ने पशुपालन निदेशक के पद को एक्स कैडर करने का प्रस्ताव तैयार किया. इस प्रस्ताव को वर्तमान निदेशक डॉ रजनीकांत तिर्की ने अदालत में चुनौती दे दी है. विभाग के सबसे वरीय अधिकारी डॉ तिर्की हैं. उनका नाम भी प्रमोशन वाली सूची में है. निदेशक के पद को चुनौती दिये जाने कारण भी प्रमोशन के बाद पदस्थापन मामले पर अंतिम निर्णय नहीं हो पा रहा है. डॉ तिर्की अदालत के आदेश से निदेशक के प्रभार में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें