उक्त तीनों एक ही बाइक (जेएच01वाइ-9062) से डोरमा मेला से घर लौट रहे थे. गति तेज होने के कारण तुयू मोड़ के समीप नियंत्रण खोने से बाइक पुलिया से नीचे गिर गयी. इस घटना में अमित सांगा व चरवा कच्छप की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पा कर पहुंची कर्रा पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए खूंटी भेजा.
बाइक दुर्घटना में जवान समेत दो लोगों की मौत
कर्रा. थाना क्षेत्र के जलटंडा-टुनगांव मुख्य सड़क पर तुयू मोड़ के पास शनिवार की रात बाइक दुघर्टना में सेना के जवान सहित दो की मौत हो गयी. जबकि घायल चलगी गांव की रिंकी कुमारी (18 वर्ष) का उपचार कर्रा अस्पताल में करा कर परिजनों के साथ घर भेज दिया गया. मृतकों में धुनसुली गांव निवासी […]
कर्रा. थाना क्षेत्र के जलटंडा-टुनगांव मुख्य सड़क पर तुयू मोड़ के पास शनिवार की रात बाइक दुघर्टना में सेना के जवान सहित दो की मौत हो गयी. जबकि घायल चलगी गांव की रिंकी कुमारी (18 वर्ष) का उपचार कर्रा अस्पताल में करा कर परिजनों के साथ घर भेज दिया गया. मृतकों में धुनसुली गांव निवासी जवान अमित सांगा (23 वर्ष) व चलडांडु गांव निवासी चरवा कच्छप (22 वर्ष) शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement