Advertisement
झारखंड : अपग्रेड स्कूलाें में सृजित होंगे 24 हजार पद
रांची: राज्य के अपग्रेड प्राथमिक व मध्य विद्यालय में स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. इसके लिए पद सृजन की प्रक्रिया शुरू की गयी है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सभी जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षक से इस संबंध में रिपोर्ट देने को कहा है. विद्यालय में चरणबद्ध तरीके से पद सृजन किया जायेगा. […]
रांची: राज्य के अपग्रेड प्राथमिक व मध्य विद्यालय में स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. इसके लिए पद सृजन की प्रक्रिया शुरू की गयी है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सभी जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षक से इस संबंध में रिपोर्ट देने को कहा है.
विद्यालय में चरणबद्ध तरीके से पद सृजन किया जायेगा. स्कूलों में तीन फेज में पद सृजन होगा. प्रथम चरण में वैसे प्राथमिक व मध्य विद्यालय जहां 100 बच्चे हैं, उनमें पद सृजित किया जायेगा. मध्य विद्यालय में कक्षा छह से आठ में 100 विद्यार्थी होना अनिवार्य है. दूसरे चरण में 60 तथा तृतीय चरण में 40 बच्चों वाले विद्यालयों में पद सृजित किया जायेगा. प्राथमिक विद्यालय में दो व मध्य विद्यालय में तीन विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी.
राज्य में आठ हजार अपग्रेड मध्य विद्यालय व लगभग 12 हजार अपग्रेड मध्य विद्यालय हैं. विद्यालय सर्वशिक्षा अभियान के तहत शिक्षा गारंटी केंद्र से प्राथमिक विद्यालय में तथा प्राथमिक विद्यालय से मध्य विद्यालय में अपग्रेड किये गये हैं. राज्य में प्रत्येक एक किलोमीटर पर प्राथमिक व तीन किलोमीटर पर मध्य विद्यालय खोलने की योजना के तहत इन विद्यालयों को अपग्रेड किया गया है. पद सृजन के लिए जिलों से स्कूलों का नाम स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को भेजा जा रहा है.
तीन विषय विशेषज्ञ शिक्षक होना अनिवार्य
शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अनुरूप सभी मध्य विद्यालय में कला, विज्ञान व भाषा के एक-एक विषय विशेषज्ञ शिक्षक का होना अनिवार्य है. झारखंड में वर्ष 2011 से शिक्षा का अधिकार अधिनियम प्रभावी है. इसके बाद भी मध्य विद्यालयों में अब तक विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की अब तक नियुक्ति नहीं हुई है. झारखंड शिक्षा परियोजना ने भारत सरकार को इन विद्यालयों में संविदा पर शिक्षकों की नियुक्ति का प्रस्ताव दिया था. भारत सरकार ने विद्यालयों में स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति की बात कही थी.
अगले वर्ष होगी शिक्षकों की नियुक्ति
राज्य में दूसरी शिक्षक पात्रता परीक्षा 20 नवंबर को होगी. शिक्षक पात्रता परीक्षा की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगले वर्ष प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इसमें प्रथम चरण की नियुक्ति में रिक्त रह गये पदों के साथ-साथ अपग्रेड प्राथमिक व मध्य विद्यालय में सृजित पदों पर भी नियुक्ति की जायेगी. प्रथम चरण की नियुक्ति में लगभग चार हजार पद रिक्त रह गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement